गाबा में भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी के बीच केएल राहुल ने लूटी महफिल, शतक से चूकने के बाद भी फैंस ने की जमकर तारीफ

Published - 17 Dec 2024, 03:25 AM

kl rahul

गाबा में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का शानदार प्रदर्शन रहा। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए, तो वहीं वह टीम की ढाल बनकर क्रीज़ पर खड़े रहे। केएल राहुल की तूफानी पारी से भारतीय बल्लेबाज काफी खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नजर आए।

केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

KL Rahul गाबा टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने फीके नजर आए। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बड़ी खेलने में नाकाम रहे। इन बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 10 रन, 3 रन,, 9 रन, 4 रन और 1 रन निकले। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी को संभाले रखा। कंगारू गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

नेथन लियोन ने लिया विकेट

ओपनिंग करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने 139 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 84 रन बनाए। इस दौरान उन्हें रवींद्र जडेजा का भी साथ मिला। दोनों के बीच 115 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 160 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, मैच के चौथे दिन नाथन लियोन ने उन्हें स्टीव स्मिथ के हाथों आउट कराकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को केएल राहुल ने बैक फुट से पॉइंट की ओर खेलने का प्रयास किया। ऐसे में बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई।

केएल राहुल की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने किया बड़ा कारनामा, रच दिया नया इतिहास

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए बना डरावना सपना, टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत कर दी खत्म

Tagged:

kl rahul ind vs aus steve smith border gavaskar trohpy 2024-25