लगातार 5 मुकाबले हारने के बावजूद भी RCB के लिए खुले हैं क्वालीफाई के सभी रास्ते, यहां समझें Points Table का पूरा गणित

Published - 14 Mar 2023, 11:23 AM

RCB Points Table: लगातार 5 मुकाबले हारने के बावजूद भी RCB के लिए खुले हैं क्वालीफाई के सभी रास्ते, य...

RCB Points Table: वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स (RCBW vs DCW) महिला टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम RCB को 6 विकेट से दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आरसीबी 5 मुकाबलों में से 5 हार के साथ अंत तालिका में सबसे नीचे यानी पांचवें पायदान पर मौजूद है. ऐसे में उनके फैंस ने क्वालीफाई (Qualify) कर पाने की उम्मीदें छोड़ दी हैं. अगर आप बैंगलौर के फैंस हैं तो आपको अभी भी निराश होने की जरूरत नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि आरसीबी (RCB Points Table) इन समीकरणों के साथ अभी भी ऐलिमिनेटर मुकाबला सकती है.

RCB Points Table: सबसे पहले एक नजर डालते हैं अंक तालिका पर

WPL 2023
WPL 2023: Point Table

वुमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023 )में अब तक रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इस बात को स्वीकर करने में उनके समर्थकों कोई संकोच नहीं होना चाहिए. क्योंकि 5 में 5 मैच हारने पर घटिया प्रदर्शन ही कहा जाएगा. अब बात अंक तालिका की करते हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस 4 मैचों में 4 मैच जीतकर 8 अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स 5 में से 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. यूपी वॉरियर्स तीसरे और गुजरात जायंट्स नंबर चार मौजूद है. RCB का खाता नहीं खुल चुका है इसीलिए वह 5वें पायदान पर है. बता दें कि पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

RCB Points Table: बैंगलोर को क्वालीफाई करने के लिए करना होगा यह काम

RCB Women

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम RCB की टीम एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद है. लेकिन उसके बावजूद भी यह टीम मैच नहीं जीत पा रही है. लेकिन यह टीम अब इस कंडीशन पर पहुंच चुकी है. करो या मरो वाला है. RCB के पास अब तीन मैच बचे हैं. जिन्हें हार हाल में जीतना ही होगा. इनमें से एक मैच हारते ही उनका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.

आरसीबी (RCB Points Table) को सिर्फ अपनी जीत ही नहीं बल्कि अब दूसरों की हार के लिए भी दुआ करनी होगी. क्योंकि समीकरण ऐसा बन चुका है कि उन्हें दूसरी टीमों की हार पर निर्भर होना होगा. अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपने आगामी मैचों में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स को हराना होगा. इसके बाद जब इन दोनों में मैच खेला जाएगा को दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस हराना होगा तभी RCB तीसरे पायदान तक पहुंच पाएगी.

यह भी पढ़े: 6,6,6…, बुढ़ापे में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का जोश, पाकिस्तानी गेंदबाज की कुटाई कर खड़े-खड़े ठोके लंबे-लंबे छक्के, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Women's Premier League 2023 WPL 2023 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.