पैर टूटे, लेकिन हौसला नहीं, कुर्सी पर बैठे-बैठे गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे मोहम्मद शमी, वायरल हुआ भावुक VIDEO

Published - 15 Apr 2024, 07:11 AM

Even after leg surgery video of Mohammed Shami practicing bowling while sitting on a chair went vira...

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. विश्व कप 2023 के दौरान इंजर्ड हुए शमी का ऑपरेशन 26 फरवरी को हुआ था. सर्जरी के बाद वे रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल अपने पैरों से स्टिच हटाए जाने की जानकारी दी थी. अब इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक नया वीडियो अपलोड किया है साथ ही एक प्यारा सा संदेश भी लिखा है. हैरानी की बात तो यह है कि इस स्थिति में भी उनका हौसला नहीं टूटा है और गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. आईए देखते हैं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वीडियो और उनके द्वारा दिए संदेश को...

कुर्सी पर बैठे हुए गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते दिखे Mohammed Shami

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे कुर्सी पर बैठे हुए हैं और धीरे-धीरे गेंद फेंकने का प्रयास कर रहे हैं. भले ही वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन उनके हौसले की दाद देनी पड़ेगी.
  • कुछ समय के लिए वे खड़े भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ शमी ने कैप्शन में लिखा है कि, "130 करोड़ लोगों के भरोसे की जिम्मेदारी जब आप पर हो तो कठिन परिश्रम विकल्प नहीं जरुरत बन जाती है.
  • आगे बढ़ते रहिए और काम करना मत छोड़िए." शमी का यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें जल्द फिट होने और फिल्ड पर लौटने की दुआ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म नहीं इस वजह से IPL 2024 में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं हार्दिक पांड्या, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

विश्व कप 2023 के रहे हीरो

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत में खेले गए विश्व कप 2023 के सबसे बड़े स्टार के रुप में उभरे थे. जहां दुनियाभर के गेंदबाज लाइन लेंथ और विकेट पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
  • वहीं शमी की तूफानी गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. भारतीय टीम को फाइनल में पहुँचाने में शमी का बहुत बड़ा योगदान रहा था.
  • इस गेंदबाज ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने के साथ ही टूर्नामेंट के सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे.
  • विश्व कप में वे भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले और एक सिंगल एडिशन में वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
  • 2015, 2019, 2023 में खेले कुल 18 मैचों में शमी 55 विकेट ले चुके हैं. वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वे 5 वें नंबर पर हैं.

कब होगी वापसी?

  • इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट से लगभग 1 साल तक बाहर रहेंगे. विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है.
  • वे आईपीएल 2024 और टी 20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो चुके हैं. रिपोर्टस के मुताबिक शमी दिंसबर-जनवरी (2024-2025) में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या चोटिल हैं हार्दिक पांड्या, या खराब प्रदर्शन की कुछ और है वजह? खुद कोच पोलार्ड ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Tagged:

team india Mohammed Shami ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.