New Update
केएल राहुल (KL Rahul) को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ में शामिल किया गया है. आईपीएल 2024 के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. हालांकि अब वनडे टीम में उन्हें शामिल कर लिया गया है. अब तक खेले गए 2 मैच में राहुल का बल्ला नहीं चला. उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सिर्फ और सिर्फ निराशा दी है. हालांकि राहुल की वजह से एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है, जो शानदार फॉर्म में भी है लेकिन लोकेश राहुल की वजह से वो बेंच पर बैठा हुआ है.
KL Rahul का खराब प्रदर्शन
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल पर भरोसा जताया. पहले मैच में राहुल ने खराब इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की और महज 31 रन बनाकर आउट हो गए.
- इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. राहुल अपनी दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए थे. ये मौका था जब वो खुद को साबित कर सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर ये जरूर साबित कर दिया कि वो क्यों लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
- हालांकि राहुल की जगह दूसरे मैच में एक दमदार खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता था, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का हिस्सा भी बनाया गया है.
केएल की जगह पंत को दिया जा सकता था मौका
- राहुल की जगह धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को मौका मिल सकता था. पंत टी-20 विश्व कप में कुछ यादगार पारियां भी खेलकर आ रहे हैं.
- साथ ही उन्होंने हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में धमाकेदार अंदाज़ में 49 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में राहुल की जगह पंत भारतीय टीम के प्रबल दावेदार हो सकते थे.
- लेकिन, पहले मैच में कुछ खास नहीं करने वाले केएल को प्राथमिकता दी गई और उन्होंने भारत को बीच मझधार में छोड़ दिया और टीम इंडिया के हारने में उनकी अहम भूमिका भी रही.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- टी-20 विश्व कप 2024 में पंत का बल्ला खूब चला. उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 36 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 42, बांग्लादेश के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी इस खिलाड़ी ने 13 मैच में 40.55 की औसत के साथ 446 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान पंत के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे.
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम