even-after-flopping-badly-in-the-chennai-test-rohit-sharma-made-a-big-history-in-this-case-virat-kohli-also-left-behind

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट में एक और शानदार जीत दिला दी है। मेजबान टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से शिकस्त देकर इस सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाने के बावजूद भारतीय कप्तान ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस उपलब्धि को विराट कोहली तक हासिल नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट जीत गंभीर नहीं रवि शास्त्री को किया याद, बताया कैसे बांग्लादेश को रूलाए खूल के आंसू 

2024 में Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा ने 2024 में अपने 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। वह 2024 में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 1099 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं। इतना ही नहीं वह 2024 में ऐसा करने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 21 मुकाबले खेलकर 1001 रन बनाए हैं।

Rohit Sharma ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बतौर कप्तान हिटमैन ने दो बार एक साल में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ है। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बराबर आ गए हैं। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने एक कैलैंडर ईयर में 2 बार 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 7 बार ये कारनामा हैं।

बतौर कप्तान 2024 में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान

रोहित शर्मा- 1001 रन

निजाकत खान- 784 रन
नजमुल हसन शांतो- 579 रन
मोनांक पटेल- 567 रन

WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने बनाई मजबूत पकड़

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Word Test Championship) की पॉइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत कर ली है। वह पहले स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर फिसल गई।  टीम इंडिया दो बार WTC फाइनल में खेल चुकी है और दोनों बार टीम को हार मिली है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें पहली बार इस खिताब को जीतने पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल बाहर तो अक्षर पटेल की एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी प्लेइंग-XI