इस खिलाड़ी के सिर पर है Rahul Dravid का हाथ, महीनों क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद नहीं होता टीम से बाहर
इस खिलाड़ी के सिर पर है Rahul Dravid का हाथ, महीनों क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद नहीं होता टीम से बाहर

Rahul Dravid: टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कई खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. लगभग 2 साल से राहुल टीम इंडिया के हेडकोच पद की भूमिका में हैं. ऐसे में वे एक भारतीय खिलाड़ी को बार-बार मौका देते हैं. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी चोट के कारण महीनों टीम इंडिया से दूर रहता है, लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी बिना कोई घरेलू मैच खेले टीम इंडिया में अपनी जगह को सुनिश्चित करता है. कौन है वो खिलाड़ी? आईए जानते हैं.

Rahul Dravid बार-बार देते हैं मौका

इस खिलाड़ी के सिर पर है राहुल द्रविड़ का हाथ, महीनों क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद नहीं होता टीम से बाहर

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की, जिन्हें बार बार मौका दिया जाता है. केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और वे कई महीनों तक टीम इंडिया से दूर थे, लेकिन एशिया कप 2023 में केएल राहुल की वापसी हुई और उन्हें बिना कोई घरेलू मैच खेले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया. इस मैच में उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह पर मौका दिया गया था.

इंग्लैंड के खिलाफ भी हुए चोटिल

KL Rahul

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी केएल राहुल को मौका दिया गया था. उन्होंने पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की और 86 रनों का योगदान दिया, लेकिन दूसरी पारी में वे खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने दूसरी पारी में 22 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वे इस मैच में अनफिट हो गए थे, जिसके बाद से उन्हें दूसरे मुकाबले के लिए बाहर कर दिया गया था. हालांकि अब उन्हें आखिरी तीन मैच के लिए टीम में फिर से शामिल कर लिया गया है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

KL Rahul

एशिया कप 2023 के बाद केएल राहुल (KL Rahul)भारतीय टीम का लगातार हिस्सा हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था. जिसमें राहुल ने 104 और दूसरी पारी में 4 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरे मैच में भी उन्होंने 8 रन बनाए थे. उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैच में टीम इंडिया को उनसे खासा उम्मीदें होंगी.

ये भी पढ़ें: सूर्या कप्तान, ईशान उप-कप्तान, तो अर्जुन-सरफराज-आकाश समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, श्रीलंका के 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन