विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उनकी विश्व भर में तारीफ की जा रही है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 5वें मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में मिली जीत के बाद अंक तालिका में न्यजीलैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गया है. जिसके बाद कयास लगाए जाने लग हैं कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. लेकिन ऐसा नहीं अभी टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. यहां समझिए समीकरण...
सेमीफाइनल की रेस से हो सकता है बाहर भारत?
रोहित शर्मा एंक कंपनी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 5 मुकाबले खेले हैं. भारत को पाचों मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की है?
बता दें कि अभी भारत की जगह सेमीफाइनल में पक्की नहीं मानी जा सकती है. क्योंकि इंडिया को 4 मुकाबले और खेलने हैं. अगर भारत दुर्भाग्यपूर्ण यह सभी आगामी मैच हार जाता है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है.
World Cup 2023: ऐसे बनाई जा सकती है जगह
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सभी टीमों को 9 मुकाबले खेलने हैं. जिसमें 7 जीत जरुरी है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए. अगर भारत की गाड़ी 6 मैच कर ही अटक जाती है तो उन्होंने रन रेट का काफी ध्यान रखना होगा. टीम सेमीफाइनल का टिकट मिल पाएगा. अन्यथा बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है.
भारत को अपने आगमी मैच इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है और इन टीमों से जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है और अगर भारत इन चारों मुकाबलों को गंवा देता है तो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है.
यहां देखें अंक तालिका...