VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Published - 31 Mar 2022, 11:32 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:49 AM

European Cricket League

European Cricket League: यूरोपियन क्रिकेट लीग में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी घटना होती रहती है, जिसे देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इन घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैंस द्वारा जमकर शेयर किया जाता है. जिसके चलते यह सुर्ख़ियों में छा जाते हैं. ऐसे में अब यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देख सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कॉमेंटेटर भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

European Cricket League बना "हंसी का पात्र"

दरअसल, हाल ही में यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) में एक मुकाबला खेला गया था. जिसमें बल्लेबाज़ ने एक गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला और एक रन भागना चाहा, लेकिन मिसफील्ड होने के चलते बल्लेबाज़ों के पास एक-दो नहीं बल्कि पूरे 3 रन भागने का मौका होता है. बल्लेबाज़ 3 रन भागते भी हैं लेकिन जब उनमें से एक खिलाड़ी तीसरा रन पूरा कर वापसी नॉन स्ट्राइकर एंड पर जब आ रहा होता है तो फील्डर द्वारा थ्रो की गई गेंद सीधा उनके गार्ड पर आकर लगती है.

जिसके बाद कॉमेंटेटर काफी ज़ोरों से हसते हुए सुनाई देते हैं. वहीं बल्लेबाज़ का साथी खिलाड़ी भी इस इंसिडेंट पर अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाता. हालांकि बल्लेबाज़ वीडियो में काफी दर्द में दिखाई देता है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे देख कर काफी हंसते हुए मजे ले रहे हैं. वहीं यूज़र्स भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. जिसके चलते यह वीडियो सुर्ख़ियों में बनी हुई है.

पहले भी वायरल हुए हैं इस लीग के वीडियो

European Cricket League

आपको बता दें कि यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) में पहले भी कुछ ऐसे मज़ेदार किस्से हो चुके हैं जिसे देख फैंस अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए. इनमें से एक वीडियो उस घटना की भी है जब गेंदबाज़ के गेंद डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज़ भागते हुए आदी पिच तक पहुंच गया था.

बल्लेबाज़ को ऐसे देख कर गेंदबाज़ अचानक रुक जाता है और फिर मुस्कुराने लगता है. बहरहाल, इस पूरे इंसिडेंस का वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आया था और यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

Tagged:

social media viral video European Cricket League