7 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट, फिर भी इस टीम ने नहीं मानी हार, हैरतअंगेज तरीके से जीत दर्ज कर रच दिया इतिहास

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
7 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट, फिर भी इस टीम ने नहीं मानी हार, हैरतअंगेज तरीके से जीत दर्ज कर रच दिया इतिहास

Essex vs Lancashire: क्रिकेट हमेशा से ही अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता रहा है और समय-समय पर ये साबित भी हुआ है. कोई भी स्कोर जीत की गारंटी नहीं देता और कभी-कभी छोटा सा लक्ष्य भी आपको जीत दिलवा देता है. ऐसा ही एक मुकाबला इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में बुधवार को देखने को मिला. एसेक्स और लंकाशायर के बीच खेले जा रहे मैच को क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे मैचों में से एक कहा जा रहा है. 2006 के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे जल्दी खत्म होने वाला मुकाबला (Essex vs Lancashire) बन गया जिसमें सभी 40 विकेट गिरे.

Essex vs Lancashire मुकाबले में गेंदबाजों ने ढाया कहर

Essex vs Lancashire

काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे एसेक्स और लंकाशायर (Essex vs Lancashire) के बीच मुकाबला बेहद ही छोटा लेकिन रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी ने जहां निराश किया वहीं गेंदबाज़ी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लंकाशायर की टीम ने ठीक ठाक शुरुआत की लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो टीम संभल ही नहीं पायी.

लंकाशायर की ओर से उच्च स्कोरर टॉम बेली रहें जिन्होंने 24 रनों की पारी खेली. एसेक्स की तरफ से हर्मर ने 5 विकेट अपने नाम किये. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी एसेक्स की टीम के बल्लेबाजों ने भी निराश किया और पूरी टीम 107 रनों पर सिमट गई. इस छोटे से स्कोर के बावजूद लंकाशायर ने 24 रनों की लीड हासिल की.

7 रन पर गिरे 6 विकेट फिर हुआ चमत्कार

publive-image

24 रन की लीड के बाद लंकाशायर से उम्मीद की जा रही थी की टीम अब थोड़ा अच्छा प्रदर्शन करेगी और एक सम्मानजनक लीड लेने की कोशिश करेगी. लेकिन एक बार फिर बल्लेबाजों ने निराश किया. चार बल्लेबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल सके. टीम के 7 विकेट सिर्फ 6 रन पर गिरने के बाद पूरी टीम महज 97 रनों की ही लीड ले सकी.

एसेक्स की टीम इस छोटे लक्ष्य को देखते हुए आत्मविश्वास जाता रही थी लेकिन इस स्कोर के सामने एसेक्स की पूरी टीम 59 रन ही बना पाई और लंकाशायर (Essex vs Lancashire) ने 38 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया. जॉर्ज बाल्डरसन ने इस दौरान 5 तो विल विलियम्स ने 4 विकेट चटकाए.

बैल्डरसन ने ली हैट्रिक, कुक को किया आउट

publive-image

बैल्डरसन ने पहले 2 ओवर में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया और इस खिलाड़ी ने अपनी 12 गेंदों पर एक भी रन खर्च नहीं किया था. इस हैट्रिक की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपना पहला शिकार एलेस्टर कुक को बनाया. कुक को बैल्डरसन ने बोल्ड किया. इसके बाद लॉरेंस और फिर मैथ्यू को बोल्ड कर अपने हैट्रिक पूरी कर जीत की टीम में अहम योगदान दिया. उन्होंने 7 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये.