दोस्तों साल 2017 का समापन हो चुका है और हर साल की तरह हमें इस साल 2017 में भी बहुत शानदार क्रिकेट देखने को मिली. कई खिलाड़ियों ने इस साल 2017 में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाये और कई उपलब्धियां अपने नाम की है.
साल 2017 के समापन के इस अवसर पर ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने साल 2017 की टी20 क्रिकेट की ड्रीम इलेवन टीम बनाई है. आपकों बता दे, कि ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने यह टीम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट व सभी टी20 लीग को मिलकर बनाई है.
इस ड्रीम टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरेन पोलार्ड को भी जगह मिली है और उन्होंने साल 2017 की इस ड्रीम टीम को अपने इन्स्टाग्राम में भी पोस्ट किया है.
आइये डालते है एक नजर ईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा चुनी गई साल 2017 की ड्रीम टी20 पर :
इवन लुईस
वेस्टइंडीज के युवा ओपनर बल्लेबाज इवन लुईस को ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपनी टी20 2017 की टीम पर ओपनर के तौर पर चुना है. इवन लुईस ने साल 2017 में 165.05 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1124 रन बनाये है.
बैंडन मैक्कुलम
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपनी टीम पर दुसरे ओपनर के तौर पर बैंडन मैक्कुलम को जगह दी है. बैंडन मैक्कुलम ने साल 2017 में 143.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1498 रन बनाये है.
हाशिम अमला
आईपीएल 2017 में दो शतक लगाने वाले हाशिम अमला को भी ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपनी टीम में चुना है, उन्होंने साल 2017 में 142.99 के स्ट्राइक रेट से 1021 रन बनाये है.
रोहित शर्मा (कप्तान)
रोहित के लिए यह साल काफी खास रहा उन्होंने इस साल अपने खेले 140.63 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाये. रोहित को ही इस ड्रीम टीम की कप्तानी भी दी गई हुई है.
जॉस बटलर (विकेटकीपर)
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपनी टीम पर विकेटकीपर के तौर पर जॉस बटलर को जगह दी है. जॉस बटलर ने साल 2017 में 133.11 के शानदार स्ट्राइक रेट से 599 रन बनाये है.
डेन क्रिस्चियन
ऑस्ट्रेलिया के डेन क्रिस्चियन को भी टीम में जगह मिली है उन्होंने साल 2017 में 512 रन बनाये व 31 विकेट भी लिए है.
किरन पोलार्ड
दुसरे ऑलराउंडर के तौर पर किरन पोलार्ड को जगह दी गई है. पोलार्ड ने 147.76 के स्ट्राइक रेट से 1225 रन बनाये हुए है.
सुनील नारायण
वेस्टइंडीज के करिश्माई स्पिनर सुनील नारायण भी अपनी जगह इस टीम में बनाने में कामयाब रहे है उन्होंने साल 2017 में 6.19 की शानदार इकॉनामी के साथ 62 विकेट लिए हुए है.
राशिद खान
अगर हम आपकों राशिद खान के इस साल के आँकड़े दिखायेंगे, तो आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. अफगानिस्तान के राशिद खान ने इस साल 14.98 की शानदार औसत व 5.55 की बेहतरीन इकॉनामी के साथ अपनी टीमों के लिए 76 विकेट लिए हुए है.
हसन अली
हसन अली के लिए यह साल एक सपने की तरह रहा था. हसन अली ने साल 2017 में शानदार गेंदबाज करते हुए 20.39 की औसत से 76 विकेट लिए है.
जसप्रीत बुमराह
डेथ ओवेर्स स्पेसिलीस्ट मानें जाने वाले जसप्रीत बुमराह का भी टी20 ड्रीम इलेवन टीम में अपना स्थान बनाया है. बुमराह ने साल 2017 में 21.25 की औसत व 7.23 की इकॉनामी से 32 विकेट लिए है.
यहाँ पोलार्ड के इन्स्टाग्राम में भी देखे टी20 ड्रीम टीम