ODI सीरीज में अचानक रातों-रात चमकी इशान की किस्मत, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस, बोर्ड ने किया ऑफिशियल ऐलान
Published - 01 Aug 2024, 11:51 AM

Table of Contents
Eshan: झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। बीसीसीआई ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज किया था। इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद से ही वह भारतीय टीम से भी बाहर हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक 1 दिन पहले ईशान को टीम में शामिल किया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?
Eshan को वनडे सीरीज में मिला मौका
- दरअसल, आपको बता दें कि हम जिस इशान (Eshan) की बात कर रहे हैं वह टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं बल्कि श्रीलंका के इशान मलिंगा हैं, जो बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज हैं।
- श्रीलंकाई टीम ने इस गेंदबाज को 1 दिन पहले ही रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।
- बताते चलें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए हैं।
- पथिराना कंधे की चोट के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल
- पथिराना पल्लेकेले में टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। तीसरे टी20 मैच में चोटिल होने के कारण उन्हें एक भी ओवर गेंदबाजी किए बिना मैदान छोड़ना पड़ा था।
- वहीं मदुशंका को अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अनकैप्ड गेंदबाज मोहम्मद शिराज और इशान (Eshan) को मौका दिया है।
- टीम मैनेजर महिंदा हलागोंडा ने खुद इस बारे में ऑफिशियल घोषणा करते हुए जानकारी दी है।
इशान ने लिए हैं 12 विकेट
- मोहम्मद शिराज और ईशन मलिंगा (Eshan) दोनों ने ही श्रीलंका के लिए अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।
- लेकिन दोनों तेज गेंदबाजों ने अपने घरेलू लिस्ट ए करियर में शानदार प्रदर्शन किया है।
- सिराज ने 47 लिस्ट ए मैचों में पांच से भी कम की इकॉनमी रेट से 80 विकेट लिए हैं, जबकि, इशान ने अब तक सिर्फ 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं,
- जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन दोनों को यह अवॉर्ड मिला है।
Tagged:
team india eshan malinga Sri Lanka Cricket team IND vs SL