IPL 2025 प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों की टिकट हुई लगभग पक्की, बाहर होने की कगार पर LSG, जानिए पूरा समीकरण

Published - 15 May 2025, 01:37 PM | Updated - 15 May 2025, 01:39 PM

IPL 2025 52

एक हफ्ते के अंतराल के बहाल होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के18वें सीजन (IPL 2025) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। शनिवार को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 58वां मैच खेला जाएगा।

जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, तो वहीं अन्य सात टीमों के बीच टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जंग छिड़ी हुई है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि अन्य टीमों का आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण क्या है

IPL 2025 प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए इन टीमों के बीच छिड़ी जंग

IPL 2025 Trophy

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने विस्फोटक प्रदर्शन से खूब धमाल मचाया है। 11 में से आठ मैच जीतकर जीटी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। 16 अंकों के साथ इस समय गुजरात पहले पायदान पर काबिज है। ऐसे में उसका मकसद शेष मैच जीतकर टॉप-2 में बने रहने का होगा। इस दौरान उसकी भिड़ंत गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स से होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में दूसरे पायदान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बात की जाए तो वो भी प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर रजत पाटीदार आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। आईपीएल 2025 के 11 मैच में से आठ मैच जीतकर आरसीबी के नाम 16 अंक दर्ज हैं।

पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ़ का दावेदार माना जा रहा है। 11 मैच से सात मैच जीतकर पीबीकेएस अपने खाते में 15 अंक जोड़ चुकी है। पंजाब अगर अपनबे अगले दो मैच जीत जाती है तो उसे प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी। बता दें कि PBKS को तीन मैच खेलने हैं, जिसमें उसका राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपटल्स और मुंबई इंडियंस से सामना होगा।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 के 12 में से सात मैच जीतकर मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल चौथे पायदान पर मौजूद है। लेकिन अगर उसे प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए उसे अपने अंतिम दो मैच जीतने होंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो एमआई को टॉप-4 में बने रहने के लिए अन्य टीमों की हार की दुआ करनी होगी। फिलहाल मुंबई का नेट रन रेट सबसे अच्छा है।

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की धमाकेदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। लगातार तीन मैच गंवा देने की वजह से उसके लिए प्लेऑफ़ की दौड़ मुश्किल हो गई है। अब उनके पास अधिकतम 19 अंक तक पहुंचने का मौका है। यदि अक्षर पटेल एंड कंपनी अपने आखिरी तीनों मैच जीत जाती है तो वो टॉप-4 में जगह बना लेगी और मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स

ऋषभ पंत की टीम का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। 11 में से छह मैच गंवा देने के बाद उसके पास सर्वाधिक 16 अंक जुटाने की उम्मीद है। लिहाजा, अब टॉप-4 में जगह बनाने के लिए उसे अपने सभी मैच जीतने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की हार की भी दुआ करनी होगी। हालांकि, यदि वह एक भी मैच हार जाती है तो उसे आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के रिप्लेसमेंट नहीं होंगे अगले सीजन के लिए रिटेन

यह भी पढ़ें: जोस बटलर का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी

Tagged:

IPL 2025 RCB Delhi Capitals CHENNAI SUPER KINGS (CSK) INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.