दो सालों के प्रतिबन्ध के बाद इस सीजन चेन्नई सुपर किंग आईपीएल में वापसी कर रही है. टीम की कमान एक बार फिर कैप्टन कूल यानि महेंद्र सिंह धोनी के कन्धों पर है. IPL 2018 में वापसी करते ही चेन्नई ने अपने पुराने खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में रिटेन कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक दो बार IPL का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन इस बार की राह आसन नहीं होगी. इस सीजन आईपीएल की सभी टीम संतुलित हैं, किसी एक टीम को खिताब का दावेदार नहीं कहा जा सकता. वैसे भी चेन्नई की टीम इस बार पिछले सीजन से थोड़ी कमजोर लग रही है. टीम के मुख्य गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पंजाब के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में उनकी कमी चेन्नई को जरूर खलेगी.
वैसे आइये आपको बताते हैं इस टीम की कमजोरी और ताकत के बारे में. किस चीज़ों के दम पर यह टीम टूर्नामेंट में आगे तक जा सकती है. साथ ही यह भी जान लें कि इस टीम को कहां दिक्कत आने वाली है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ताकत जबसे IPL शुरू हुआ है तब से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी लाइनअप रही है. इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, मुरली विजय, सेम बिलिंग और अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाज मौजूद है. बल्लेबाजी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स में इस साल ऑलराउंडर की भी भरमार है. चेन्नई टीम ने रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा और चेतन्य विश्नोई को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमजोरी आईपीएल 2018 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सब कुछ अच्छा हुआ लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2018 की नीलामी में गेंदबाजी सेक्शन में चूक गई. चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी में इमरान ताहिर और हरभजन सिंह को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज को ज्यादा अनुभव नहीं है. इस टीम में इस साल दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं. जिन्हें ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. इस कारण साल 2018 में होने वाली आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थोड़ी बहुत कमजोर लग रही है. चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी हैं और नीलामी के बाद सोशल मीडिया पर टीम का काफी मजाक भी उड़ा था.
अनुभवी कप्तान का फायदा मिल सकता है देखा जाये तो इस टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी के रूप में आईपीएल का सबसे अनुभवी कप्तान है. जिसका लाभ इस टीम को जरूर मिलेगा. पिछले सीजन में भी देखने को मिला है कि धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को किस मुकाम तक पहुंचाया है. पिछले सीजन में धोनी जब पुणे के कप्तान थे तो उस टीम को भी कुछ खास नहीं माना जा रहा था लेकिन धोनी पुणे को फाइनल तक ले गए. चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल सभी खिलाड़ियों की सूची