आईपीएल (IPL) में सभी टीमें इस वक्त प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं. सभी कप्तानों में भी जीत की होड़ लगी हुई है. लेकिन, ऐसे में सभी कप्तान अपनी टीम के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. आईपीएल के सभी कप्तान अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. कुछ कप्तान टीम के लिए उपयोगी पारी खेल रहे हैं तो कोई कप्तान कप्तानी के दबाव में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. इनमे से ही एक हैं कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan), जो अभी तक खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं.
दूसरे सफल कप्तान हैं मॉर्गन (Eoin Morgan)
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. मॉर्गन की ही कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 2019 में क्रिकेट विश्वकप भी जीता है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में धोनी के बाद सबसे सफल कप्तान मॉर्गन को माना जाता है.
लेकिन, इस वक्त आईपीएल में उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. अभी तक वो 12 मैचों में केकेआर की कमान संभाल चुके हैं. लेकिन, जीत सिर्फ 4 मैचों में ही मिली है. यही नहीं ओएन मॉर्गन इस वक्त बल्लेबाजी से भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. इस सीजन में वो 5 मैचों में सिर्फ लगभग 92 रन ही बना सके हैं.
मध्यक्रम में करते हैं बल्लेबाजी
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) मध्यक्रम में टीम को सम्भालने आते हैं. लेकिन, अभी तक वो उम्मीद और अपनी बल्लेबाजी के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं. इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 47 का रहा.
यही नहीं आज कोलकाता का मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. जिसमें कप्तान मॉर्गन आज जीरो पर आउट हो गए. यहां तक कि कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गम्भीर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि, " मॉर्गन को रोहित शर्मा, गंभीर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी होगी, जो एमआई, केकेआर और सीएसके को खिताब जिताने में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं.