'उनके लिए जीत आसान है...." इंग्लैंड दौरे से पहले इयोन मॉर्गन ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत और शुभमन गिल को दी चेतावनी
Published - 24 May 2025, 08:55 PM | Updated - 24 May 2025, 09:01 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है। अगले महीने पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए भारतीय टीम और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चेतावनी दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….
Shubman Gill को इयोन मॉर्गन ने दी चेतावनी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स पर मार्क बुचर के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद मुश्किल होगा। उनका मानना है कि इंग्लिश टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिल रहा है, जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों का उन्हें चुनौती देना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि,
"मैं बिना किसी संदेह के इंग्लैंड को पसंदीदा मानता हूं, क्योंकि उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है और वे जिस तरह के सफर पर हैं, उससे यह पता चलता है. भारत के लिए यह एक कठिन दौरा होगा."
Shubman Gill को कप्तान बनाने के फैसले को बताया सही
इयोन मोर्गन का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाकर सही फैसला लिया है। बीसीसीआई के इस फैसले का सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि,
गिल को कप्तानी दिए जाने का फैसला बिलकुल सही है. मैंने IPL में दो सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल के साथ खेला है. वो एक लीडर हैं. वो टीम की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं. अगर कुछ तरीका उन्हें सही नहीं लगता तो वो उस पर सवाल भी करते हैं. लेकिन उनके लिए जो सबसे जरूरी है, वो है कि टीम का मकसद पूरा हो.
Shubman Gill टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज होंगे: इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत के पास बल्लेबाजों की कोई भी कमी नहीं होगी। इसके लिए उनके पास कई विकल्प उपलब्ध रहेंगे। इयोन मॉर्गन ने बताया कि,
मेरे हिसाब से टॉप तीन बल्लेबाज़ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल होंगे. साई सुदर्शन को ऑलराउंडर्स के पहले या बाद में खिलाना है, ये अलग बात है. ये एक लंबी टेस्ट सीरीज़ है. हो सकता है उन्हें तीसरे या पांचवें टेस्ट में मौका मिले. लेकिन बल्लेबाज़ों के मामले में टीम के पास ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है.
गौरतलब यह ही कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के साथ घर पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। नॉटिंघम में दोनों टीमों के बीच हुई इस मैच में बेन स्टोक्स एंड कंपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल की नजर आई। इसके चलते उसने 45 रनों और एक पारी से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह की टेस्ट टीम में एंट्री पर अजित अगरकर ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान