इंग्लैंड की टीम को ड्रेसिंग रूम से मिले कोडेड सिग्नल्स के बारे में बोले कप्तान मोर्गन

Published - 04 Dec 2020, 11:18 AM

खिलाड़ी

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सीरीज के आखिरी मैच के दौरान इंग्लैंड के की ओर से कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद टीम को तारीफ कम और आलोचनाए ज्यादा हुई। दरअसल मैच के दौरान इंग्लैंड के डेटा एनालिस्ट नाथन लेमन कप्तान इयोन मोर्गन को कार्ड के जरिए से बॉलिंग में बदलाव किए जाने को लेकर जानकारी दे रहे थे।

डेटा एनालिस्ट ने कार्ड के जरिए दिया सिग्नल

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच केपटाउन में खेले गए मैच के दौरान इंग्लैंड के डेटा एनालिस्ट नाथन लेमन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को सिग्नल कार्ड के जरिए से बॉलिंग में बदलाव किए जाने को लेकर जानकारी दे रहे थे। ऐसा देखने के बाद क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड टीम के इस तरीके की आलोचना की।

हालांकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इसको खेल भावना का हिसा बनाया। गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान जब इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से कार्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैच के दौरान एक विश्लेषक द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग 100 प्रतिशत खेल की भावना के भीतर किया है।

कोडेड सिग्नल्स देने पर बोले इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन ने इस बारे में बोलते हुए कहा-

"मेरे लिए यह एक ऐसी प्रणाली है जिसका उपयोग हम स्वयं और दूसरे कप्तानों की मदद करने के लिए करने के लिए करने जा रहे हैं, ताकि फील्ड पर निर्णय लिया जा सके और इसकी तुलना उस कठिन डेटा से की जा सके जो हमारे पास हैं। यह खेल भावना के तहत है, इसमें कोई बुराई वाली बात नहीं है, ड्रेसिंग रूम से मिल रही जानकारी पर आप अपने फैसलों को सुधार सकते हैं।

जिससे टीम के प्रदर्शन को और बेहतर बनाया जा सकता है, ड्रेसिंग रूम से लेकर ग्राउंड तक मेरे और जोश के बीच लगातार चर्चा चलती रहती है जिससे एक कप्तान के रूप में मैं सही फैसला ले सकूं। उन्होंने यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जो हम पहले से करते आ रहे हैं। हम हमेशा एक टीम के रूप में सुधार करना चाहते हैं और एक कप्तान के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करे।

जोश बटलर ने बताया कितनी मिली मदद

मैच के दौरान कार्ड से किए गए इशारा के बारे में पूछा गया की उससे कितनी मदद मिली तो उन्होंने कहा की इससे उनकी टीम को कोई खास मदद नहीं मिली। आपको बता दे जोश बटलर टीम के उपकप्तान है। इन खिलाड़ियों के बचाव किए जाने के बावजूद फैंस उनकी आलोचना कर रहे है।

Tagged:

इयोन मॉर्गन