भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसम (Sanju Samson) घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया में मौका नही दे रहे हैं. देश में इन दिनों आईपीएल का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है, वहीं संजू सैमसम राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए नज़र आ रहे हैं.
हैरदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले राजस्थान ने शानदार जीत को अपने नाम किया. इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थें. संजू पिछले कुछ सालो में आईपीएल में भी धमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन ने संजू के सिलेक्शन को लेकर मोर्चा खोल दिया है और बड़ा दावा किया है.
ईयोन मोर्गन ने किया बड़ा दावा
गौरतलब है कि संजू (Sanju Samson) के पास जिस प्रकार की प्रतिभा है उस हिसाब से उन्हें टीम इंडिया के लिए भरपूर मौके मिलने चाहिए थें. लेकिन दूर्भाग्य से ऐसा नही होता आया है. वहीं इंग्लेैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने एक बात चीत के दौरान कहा की "मुझे भरोसा नहीं होता है कि संजू सैमसम ने भारत के लिए इतना कम मैच खेला है" गौरतलब है कि संजू की प्रतिभा से हर कोई वकिफ है देश के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी संजू की प्रतिभा को अच्छे से पहचानते हैं.
Eoin Morgan said, "It's hard to believe Sanju Samson hasn't played more international cricket".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2023
कई दिग्गज उठा चुके हैं सवाल
संजू सैमसम (Sanju Samson) की सिलेक्शन को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी उनके समर्थन में अवाज़ उठा चुके हैं. अकाश चोपड़ा के अलावा सुनील गावस्कर ने भी कई मरतबा संजू के चयन न किए जाने पर सवाल उठाया है. आकाश चोपड़ा ने अभा हाल ही में एक ट्वीट करते हुए अपने विचार साझा किए थें. उन्होंने कहा था कि अब श्रेयस अय्यर की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे में संजू को मौका देना चाहिए. क्योंकि श्रेयस चोट के कारण बाहर हो गए थें. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया था.
संजू के शानदार आंकड़े
28 साल के संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इटरनेशनल क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने भारत के लिए कुल 11 वनडे मुकाबले में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 में 17 मैच खेलते हुए लगभग 20 की औसत से 301 रन बनाया है. आईपीएल के 139 मैच में 29.35 की औसत से 3581 रन बनाया है. आईपीएल में उनके नाम 3 शतक के साथ-साथ 18 अर्धशतक शामिल हैं.