बड़ी खबर: T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान! खुद कप्तान ने किया खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
eoin morgan rates shubman gill as the future leader of team india after t20 world cup 2024

Shubman Gill: टीम इंडिया विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मेगा इवेंट में भाग लेगी. भारत मेगा इवेंट से पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच अभ्यास मैच खेलेगा. रोहित शर्मा के लिए ये बतौर कप्तान आखिरी ट्रॉफी मानी जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि आखिर भारत की कमान किस खिलाड़ी के कंधे पर होगी. इस बात का खुलासा विश्व कप विजेता कप्तान ने किया है. उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगला भारतीय कप्तान बताया है.

रोहित शर्मा की होगी छुट्टी

  • अब तक रोहित शर्मा 3 आईसीसी ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं. आगामी टी-20 विश्व कप उनके लिए बतौर कप्तान चौथा इवेंट है. रोहित ने साल 2022 में टी-20 विश्व कप में भारत की कमान संभाली.
  • इसके बाद टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित की कप्तानी में खेलने उतरी. वहीं वनडे विश्व कप 2023 में भी रोहित ने ही भारत की बागडोर संभाली थी.
  • लेकिन इन तीनों इवेंट में रोहित को निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा. आने वाला विश्व कप बतौर कप्तान उनके लिए आखिरी हो सकता है. ऐसे में टीम की कमान शुभमन गिल के कंधो पर होने वाली है.

पूर्व कप्तान का बड़ा दावा

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) भारत का अगला कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill)के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया है.
  • स्काई स्पोर्ट्स से अपनी बातचीत के दौरा गिल को मोर्गन ने अगला भावी कप्तान बनाया. हालांकि कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे है.
  • रोहित की गैरमौजूदगी में कई बार बोर्ड ने हार्दिक पंड्या को ही भारत की कमान सौंपी है. इसके अलावा टी-20 विश्व कप में भी हार्दिक भारत के उपकप्तान हैं.

आईपीएल में पहली बार की कप्तानी

  • हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइंटस का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस के खेमे में गए थे. ऐसी स्थिति में गुजरात ने गिल के कंधों पर कप्तानी का ज़िम्मा सौंप दिया था.
  • उन्होंने पहली बार ही आईपीएल या ऐसे किसी बड़े इवेंट में कप्तानी की थी. इस सीज़न उनकी कप्तानी में जीटी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
  • टीम ने खेले गए 12 मैच में केवल 5 मैच ही अपने नाम कर सकी. बचे हुए 7 मुकाबले उसे गंवाने पड़े. टीम का सफऱ 8वें पायदान के साथ खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम

team india indian cricket team eoin Morgan shubman gill T20 World Cup 2024