IND vs ENG: सीरीज हारने के बाद ओएन मॉर्गन ने बताया किस मोड़ पर उनकी टीम हुई सबसे पीछे

author-image
पाकस
New Update
morgan

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टी20 मैचों की सीरीज इंग्लैंड ने 3-2 से गंवा दी. भारत ने हर स्तर पर इंग्लैंड की टीम को पीछे छोड़ दिया. पहला टी20 इंग्लैंड ने 8 विकेट से, दूसरा टी20 भारत ने 7 विकेट से जीता, तीसरा टी20 फिर इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर अपनी दावेदारी पेश की लेकिन, चौथे और पांचवें मैच में भारत ने रनों का बचाव करते हुए इंग्लैंड टीम से मैच के साथ ही सीरीज भी जीत ली. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने भारतीय टीम की तारीफ की है.

भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 श्रृंखला का पांचवां मैच खेले जाने से पहले तक दोनों टीमे सीरीज में 2-2 से बराबरी पर थीं और एक दूसरे पर बढ़त बनाने की कोशिश में लगी हुई थीं. लेकिन भारत में आखिरी मैच जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. यही नहीं यह भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर अपनी 10 वीं टी20 जीत दर्ज की.

इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांडया ने बल्लेबाजी में तो शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया. यहाँ तक कि इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके.

ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) बोले भारत है जीत की हकदार

इयोन मॉर्गन Eoin Morgan

सीरीज हारने के बड़ा इंग्लिश कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि-

 "भारतीय टीम बहुत ही मज़बूत है और यह श्रृंखला हमारे लिए बहुत ही शानदार थी. भारत ने खेल के हर एक क्षेत्र में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया. वो पूरी तरह से जीत के हकदार हैं. हमारे पास लम्बी बल्लेबाजी क्रम है और हम अच्छा करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन इस बार फायदा नहीं उठा सके. हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में ही 225 रन का लक्ष्य हासिल किया था, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं कर पाए."

 मॉर्गन ने की आदिल रशीद की गेंदबाजी की तारीफ

आदिल रशीद

सीरीज हारने के बाद भी इंग्लिश कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ़ की है. यही नहीं उन्होंने अपने बल्लेबाजों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि-

"आदिल रशीद अच्छे गेंदबाज हैं और उनके आने से हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प देते हैं. अब कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि हमारा शीर्षक्रम इस वक्त फॉर्म में है जो हमारे लिए खुशी की बात है." 

रोहित शर्मा विराट कोहली ओएन मॉर्गन