बेरोजगार राहुल द्रविड़ को मिली जॉब, पाक नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के बने हेड कोच, इस फॉर्मेट में देंगे खिलाड़ियों को ज्ञान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
eoin-morgan-picks-rahul-dravid-as-one-of-his-candidates-to-become-englands-white-ball-coach

Rahul Dravid: टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया. जिसके बाद उनका एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था कि ''बेरोजगार हो चुका हूं. कोई ऑफर आए तो बताना.'' लेकिन, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को जल्द ही नई जॉब मिलने वाली है. उन्हें यह टीम सीमित प्रारूप में अपना हेड कोच नियुक्त कर सकती है.

Rahul Dravid इस टीम के बन सकते हैं हेड कोच

  • इंग्लैड की टीम ने टी20 विश्व कप में शादारन प्रदर्शन किया. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड को भारत के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
  • खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के हेड को मेथ्यू मोट पर ECB की गाज गिरी और उन्हें पदमुक्त करने की प्लानिंग कर लगी.
  • ऐसे में इंग्लैंड की टीम को एक नए हेड कोच की तलाश है. वहीं इग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan ) ने इस संदर्भ में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि

''राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड का सीमित ओवरो में हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है. वह इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदारों में एक हैं.'' 

राहुल द्रविड़ का ऐसा रहा है कोचिंग करियर

  • राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया साल 2024 में टीनों प्रारूपों में एक साथ नंबर-1 बनीं. उनके कार्यकाल में भारत ने 3 फाइनल खेले. वनडे विश्व कप 2023 और WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली.
  • लेकिन, साल 2023 में श्रीलंका को एशिया कप में हराकर टाइटल अपने नाम किया. वहीं साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर इस प्रारूप में दूसरी बार चैंपियन बनीं.
  • टीम इंडिया के अलावा  द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साल 2014-15 में मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं.
  • वहीं सास 2015 से द्रविड़ भारत की अंडर-19 और भारत 'ए' टीमों के मुख्य कोच के रूप में बीसीसीआई से जुड़े थे, फिर एनसीए के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए.

राहुल द्रविड़ का ऐसा रहा है करियर

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. उन्हें विश्व भर में द वॉल के नाम भी जाना जाता है. इसके पीछे उनकी लंबी और यादगार पारियां जुड़ी है.
  • द्रविड़ ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट में 10 हजार से उबर रन बनाए हैं. दोनों प्रारूप में के मिलाकर उनके नाम 48 शतक दर्ज है.
  • जबकि 146 फिफ्टी हैं. वहीं टी20 में एक ही मैच खेल सकते. जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 31 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: IND vs SL: कोलंबो में खाता खोलेंगे रोहित, या लंका के चक्रव्यूह में उड़ेगी टीम इंडिया की धज्जिया, जानिए दूसरे ODI की हर जानकारी

Rahul Dravid England Cricket Team eoin Morgan ECB