इंग्लैंड नहीं बल्कि टीम इंडिया के बल्लेबाजी एटीट्यूड से इम्प्रेस हैं इयोन मोर्गन, खुद वजह का किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Eoin morgan impressed with huge change of attitude in indian team batting line up

Eoin Morgan: इंग्लैंड के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन T20I श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी के इंटेंट से काफी प्रभावित दिखाई दिए. इसका अंदाजा आप उनके हालिया बयान से लगा सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से कुछ दिन पहले ही मोर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वो इस सीरीज में एक कमेंटेटर के तौर पर नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच हुए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की मोर्गन (Eoin Morgan) तारीफ करते हुए नजर आए. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं?

टीम के बल्लेबाजी से प्रभावित हैं पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटर Eoin Morgan

 Eoin morgan impressed with attitude in indian batting

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इंग्लैंड को लगातार 2 टी20 मैच में शिकस्त दे चुकी है और श्रृंखला पर 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. इन दो मुकाबलों के बाद इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि जोखिम लेने के प्रति भारत का रवैया काफी प्रभावशाली रहा है. इस बारे में स्काई स्पोर्ट्स पर दूसरे मैच के दौरान बातचीत करते हुए पूर्व अंग्रेजी क्रिकेट ने कहा,

"मैंने जोखिम लेने के प्रति उनके (टीम इंडिया) रवैये में भारी बदलाव देखा है. यह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहा है." दोनों मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में तेज शुरुआत दी और दूसरे गेम में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका इसमें साथ भी निभाया. तेज शुरुआत के बाद भी भारत बड़े स्कोर बनाने में असलफल रहा. लेकिन, इसके परे खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े शॉट खेले.

पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की हार पर भी Eoin Morgan ने डाला प्रकाश

 Eoin Morgan on Team India Batting

पॉजिटिव इंटेंट के कारण ही शुरूआती 2 मुकाबलों में भारत ने दो बेहतरीन टोटल बनाए और इससे दिलचस्प बात तो ये रही कि टीम इंडिया इसका बचाव करने में भी कामयाब रही. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप वाले रवैए के ये इंटेंट एकदम विपरीत था. इसी को लेकर मोर्गन ने कहा कि टॉप ऑर्डर में भारत का ये पुराना दृष्टिकोण था, जिसके कारण संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में उनकी हार हुई. लेकिन, अब भारत ने खेल के इस हिस्से पर पूरी तरह से काम किया है.

साउथेम्प्टन मैच के दौरान पूर्व अंग्रेजी खिलाड़ी ने दिया था ऐसा बयान

Eoin Morgan

इसके अलावा साउथेम्प्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान मोर्गन (Eoin Morgan) ने बातचीत के दौरान कहा था कि,

"मेरे लिए (गुरुवार को) भारत के बारे में सबसे प्रभावशाली बात यह है कि टी20 विश्व कप के ग्रुप चरणों में उनके पास क्या कमी थी? उनके हर एक बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया और पिछली टीमों से ऐसा नहीं हुआ है."

इतना ही नहीं आयरलैंड के खिलाफ भी भारत के  बल्लेबाजों ने शीर्ष क्रम पर जबरदस्त छाप छोड़ी थी.

eoin Morgan Eoin Morgan Latest Statement ENG vs IND 2nd T20