KKR vs DC: हार के बाद इयोन मॉर्गन ने बल्लेबाजों को ठहराया इसका जिम्मेदार, गेंदबाज को लेकर कही ये बात

Published - 29 Apr 2021, 06:48 PM

eoin morgan-IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 25वां मैच गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहाँ टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजी का निर्णय करते हुए इयोन मॉर्गन (Eoin morgan) को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.

हार के बाद मॉर्गन ने जाहिर की नाराजगी

eoin morgan

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin morgan) ने नाराजगी जाहिर की है. हालांकि इस मुकाबले में उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल सके थे. गिल की अच्छी पारी के बाद भी कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए थे. जबकि आखिर में आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रन की शानदार पारी खेली थी.

केकेआर के कप्तान मॉर्गन ने इस हार निराशा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में व्यक्त की है. उन्होंने इस हार का जिम्मेदार टीम के बल्लेबाजों को ठहराया है. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि उनके बल्लेबाजों मैच में काफी धीमी शुरूआत की थी और साथ ही मध्य ओवरों में विकेट भी गंवा दिए थे.

आज के मैच में मिली हार काफी निराशाजनक है

इयोन मॉर्गन (Eoin morgan) ने इस हार के बारे में बयान देते हुए कहा कि,

"इस मुकाबले में मिली शिकस्त निश्चित रूप से निराशजनक है. हमने बहुत धीमी बल्लेबाजी की और मध्य के ओवर में विकेट भी खो दिए थे. हालांकि रसेल ने हमें 150 से अधिक के स्कोर पर पहुंचा दिया था. लेकिन, हमारी गेंदबाजी भी काफी ज्यादा साधारण थी. कुल मिलाकर यह टीम का निराशाजनक प्रदर्शन था.

अगर हमें आगे टूर्नामेंट में बढ़ना है, तो बड़े नामों को अच्छा करना होगा. ऐसा कोई मैच नहीं था जिसमें हमारी गेंदबाजी और बैटिंग एक चली हो. मावी ने पिछले मैच में लगातार चार ओवर किए थे. लेकिन इस मैच में जो हुआ, वह आप जानते ही हैं".

हमें अपनी योजनाओं पर काम करने की जरूरत

इसी सिलसिले में बात करते हुए इयोन मॉर्गन (Eoin morgan) ने कहा कि,

"पैट कमिंस पिछले साल हमारे लिए नई गेंद के गेंदबाज थे. लेकिन, इस बार वह हमारे डेथ गेंदबाज हैं. हालांकि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और लड़के अपनी गलतियों से सीखना चाह रहे हैं. हमें निश्चित तौर पर अपनी योजनाओं पर एक साथ काम करना होगा".

Tagged:

आईपीएल 2021 दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मॉर्गन