इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Eoin Morgan Has announced Retirement from All Forms of Cricket

इग्लैंड क्रिकेट टीम के 2019 एकदिवसीय विश्व कप टीम के विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह पहले ऐसे कप्तान बने थे जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जाताया है।

उन्होंने इग्लैंड टीम की कप्तानी संभालते हुए बोर्ड को एक नए आयाम पर ले जाने का काम किया है। वह इंग्लिश टीम के सबसे सफल कप्तान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है। उन्होंने दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी का लौहा मनवाया है। वहींं इसी बीच उन्होंने क्रिकेट से आराम करने का फैसला कर लिया है।

Eoin Morgan ने लिया संन्यास

Eoin Morgan​: eoin morgan who took england cricket to the top had a career full of achievements:इंग्लैंड क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाने वाले कैप्टन मोर्गन, उपलब्धियों से भरा रहा करियर ...

इग्लैंड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने दुनियाभर की लीग से सन्यास लेने का फैसल कर लिया है। वह अब किसी भी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है। मोर्गन इस साल SA20 लीग में रॉयल्स पर्ल्स की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन, उनकी टीम इस साल इस खिताबी जंग को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी। हालांकि, इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले साल जून में सन्यास ले लिया था।

Eoin Morgan का करियर रिकॉर्ड

A look into the stats of Eoin Morgan after confirming his international retirement | PlanetSport

आयरलैंड देश के मूल निवासी इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) इग्लैंड के लिए  क्रिकेट खेला करते थे। वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा कर रख देते है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सिर्फ टी20 और वनडे प्रारूप खेला है।

इस दौरान उन्होंने 115 मैचों की 11ो पारियों में 136.6 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2458 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 14अर्धशतकीय पारी भी निकली है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में 248 मैचो की 230 पारियो में 39.01 की शानदार औसत से 7701 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 47 अर्धशतकीय पारी खेली है।

England Cricket Team eoin Morgan