भारत के साथ खेली जा रही T20I सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस हारा और फिर उनके हाथ से मैच भी फिसल गया। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और मेहमान टीम को हार का स्वाद चखाया। मैच खत्म होने के बाद इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन Eoin Morgan ने हार की असली वजह बताई।
पिच पर Eoin Morgan ने की टिप्पणी
सीरीज के दूसरे T20I मैच में Eoin Morgan की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया और इंग्लैंड को 7 विकेट से हार मिली। इस हार के बाद इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने पिच को लेकर टिप्पणी की। पोस्ट मैच सेरेमनी में Eoin Morgan ने कहा,
"हमने जो सोचा था शायद उससे अधिक ही स्कोर बनाया, लेकिन वास्तव में भारत ने शानदार गेंदबाजी और आज पिच में गति भी कम थी। शुरुआत में ही उन्होंने हमें बैकफुट पर धकेल दिया था और शुरू में ही गेंद से मिलने वाली गति खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहती है। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इस विकेट पर खेलने का मौका मिला, लेकिन जिस तरह से हम खेलें उसको लेकर मैं थोड़ा सा निराश हूं।"
शुरुआत के दस ओवर में नहीं कर सके काउंटर अटैक
भारत ने रन चेज करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। भले ही टीम को शुरुआत में केएल राहुल के रूप में झटका लगा, लेकिन भारत ने शुरुआती 10 ओवर में ही 94 रन बना लिए थे, जिसके बाद इंग्लैंड के लिए मैच में वापसी करना असंभव हो गया था। Eoin Morgan ने कहा,
"लक्ष्य का पीछा करते समय हमेशा फायदा मिलता है और निराश करने वाली बात हमारे लिए ये रही कि हम शुरुआत के दस ओवरों में काउंटर अटैक नहीं कर सके। टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज हमेशा से आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं और वह अपनी उस क्रिया पर बरकरार रहे।"
मार्क वुड की खली कमी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पिछले T20I मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन वह दूसरे मैच के लिए फिट नहीं थे, क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई है। Eoin Morgan ने इस बात को स्वीकार किया कि टीम को मार्क वुड की कमी खली। उन्होंने कहा,
"हम हमेशा उनको (मार्क वुड) मिस करते हैं, उम्मीद है कि वो अगले मैच से पहले फिट हो जाएंगे। हम कड़ा अभ्यास करेंगे और अगला मैच वैसे भी लाल मिट्टी पर खेला जाएगा, जहां अधिक टर्न देखने को मिलेगा।"