न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच T20 World Cup 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच की शुरुआत केन विलियमसन के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। Eoin Morgan की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने 167 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन फिर इंग्लैंड के गेंदबाज कीवी टीम को आखिर में लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सके और इंग्लैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
कहां फिसल गया इंग्लैंड से मैच
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिला। जहां, इंग्लैंड ने 167 का टार्गेट सेट किया, जो इस मौके पर चुनौतीपूर्ण था, तो वहीं न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को हासिल कर फाइनल मैच में जीत हासिल की। पोस्ट मैच सेरेमनी ने Eoin Morgan ने कहा,
"इस मैच में आने से पहले ही हम जानते थे कि दोनों पक्ष कौशल में करीब थे। इस जीत के लिए केन और उनकी टीम को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने आज हमें मात दी। इस टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रतिनिधित्व किया है। खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ दिया है। शायद 17वें, 18वें ओवर तक हम खेल में बने हुए थे। हम ठीक उसी स्थिति में थे, जैसा हम चाहते थे। यह (स्लो) था।"
Eoin Morgan ने विकेट को बताया स्लो
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विकेट धीमा था। मैच के बाद कप्तान Eoin Morgan ने बताया कि उनकी टीम के पास छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन विकेट के धीमे होने के कारण उन्हें संघर्ष करना पड़ा। साथ ही उन्होंने जिमी नीशम की तारीफ की, जिन्होंने आते ही छक्कों की झड़ी लगाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। मोर्गन ने आगे कहा,
"हम छक्के मारने वाली टीम हैं लेकिन हमें छक्के मारने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लेकिन हमने शायद एक अच्छा स्कोर पोस्ट किया। मैदान पर आते ही एक गेंद पर ऐसे ही छक्के लगाना पूरा श्रेय उन्हें (नीशम) को जाता है। इस समय क्रिकेट खेलना बिल्कुल पसंद है।"