इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने आज यानी मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बीतें कुछ दिनों से उनके रिटायरमेंट के कयास लगाए जा रहे थे, जो की 28 जून की शाम होते सच्चाई में बदल गए । अपने खराब फॉर्म और लगातार इंजरी से जूझने के कारण मॉर्गन टीम से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुके थे, अंत में अखिरकन उन्होंने बड़ा फैसला सभीके साथ साझा कर दिया है।
Eoin Morgan ने 16 साल लंबे करियर का किया अंत
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही कुशल कप्तान की छवि के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शक्ल सूरत को बदल कर रख दिया था। यही नतीजा था कि लंबे समय से आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी के लिए तरसने वाली इंग्लिश टीम ने उनकी अगुवाई में साल 2019 में खिताब हासिल किया। इयोन मॉर्गन सफेद गेंद के खेल में इंग्लैंड के सबसे सफलतम कप्तान है, सन्यास की सूचना साझा करते हुए उन्होंने कहा,
"क्रिकेट को अलविदा कहना मेरे लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन अब यही सही समय है"
You’ve changed English cricket forever.
— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2022
An innovator 🏏 A motivator 💪 A champion 🏆
Your legacy will live on...#ThankYouMorgs ❤️ pic.twitter.com/a32SSvCDXI
इंग्लैंड को WC जिताने वाले इकलौते कप्तान है Eoin Morgan
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की अगुवाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साल 2019 अपना इकलौता विश्वकप हासिल किया था, खेल के छोटे प्रारूपों में मॉर्गन के नेतृत्व की सराहना हमेशा से ही की जाती रही है और उनकी सफलता आंकड़ों से भी साफ नजर आती है। उन्होंने 72 टी20 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 42 में जीत हासिल की थी, वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो मॉर्गन ने 126 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी कर 76 मुकाबलों में जीत अपने नाम की थी। उनक करियर का सबसे सुनहरा पल विश्वकप विजय ही माना जा सकता है।
Eoin Morgan ने 2 देशों से खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) क्रिकेट की दुनिया के उन वाहिद खिलाड़ियों में से है जिन्होंने 2 देशों का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है, साल 2006 में उन्होंने आयरलैंड की टीम का हिस्सा होते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था, इसक बाद साल 2009 में उन्हें इंग्लैंड की ओर तीनों फॉर्मेट में जगह दी गई थी।
आयरलैंड के लिए मॉर्गन ने 23 वनडे मैचों में 744 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड की ओर से उन्होंने 225 वनडे मैच खेलते हुए 6957 रन बनाए। आपको बता दें कि वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इसी खिलाड़ी के नाम दर्ज है।
टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने सभी 115 मैच इंग्लैंड का हिस्सा होते हुए खेले जिसमें उन्होंने 2458 रन बनाए। हालंकी टेस्ट फॉर्मेट में उनको ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई, साल 2012 में उन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था, आयरलैंड