लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले ईयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने आज यानी मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से बल्ले के साथ अपनी फॉर्म तलाश रहे इस खिलाड़ी ने महज 35 वर्ष की आयु में क्रिकेट से सन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। इयोन मॉर्गन इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले इकलौते कप्तान है।
ईयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की अगुवाई में सफेद गेंद के खेल में इंग्लिश टीम ने कई और ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ऐसे में अब उनके अलविदा कहने के बाद इस टीम के सामने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कप्तानी का विकल्प ढूँढने की सिर दर्दी शुरू हो गई है। अगले महीने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेलने है, आइए जानते हैं सीमित प्रारूप में ईयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के बाद इंग्लैंड का कप्तान बनने का दम कौन से 3 खिलाड़ी रखते हैं।
1. जोस बटलर
मौजूदा समय में जोस बटलर को विश्व का सबसे बेहतरीन सफेद गेंद का बल्लेबाज कहा जा सकता है। हाल ही में इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498 बनाया था, जिसमें बटलर ने 167 रन की नाबाद पारी खेली थी, वे इस टीम के अभिन्न अंग बन चुके हैं।
जाहिर है वे इस फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी है ऐसे में उन्हें इयोन मॉर्गन के बाद कप्तान बनाया जा सकता है। जोस बटलर ने इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की गैर मौजूदगी में 9 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी भी की है। ऐसे में संभावना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हें अब ये जिम्मेदारी फुल टाइम सौंप सकता है।
2. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड की कप्तानी हासिल करने की दौड़ में अब अगला नाम बेन स्टोक्स का है, इस हरफनमौला खिलाड़ी को हाल ही में जो रूट के इस्तीफे के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके मद्देनजर संभावना है कि स्टोक्स की जिम्मेदारी में इजाफा करते हुए बोर्ड उन्हें सफेद गेंद के मैचों की कप्तानी भी सौंप सकता है।
बेन स्टोक्स ने अपनी पहली सीरीज में ही बतौर कप्तान हैरतअंगेज तरीके से न्यूज़ीलैंड को मात दी है। एक नए अंदाज में खेलते हुए इंग्लिश टीम ने कीवी टीम का घर पर सूपड़ा साफ किया है। अगर बेन स्टोक्स को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कप्तान बनाया जा सकता है तो ये टीम और भी घातक नजर आ सकती है।
3. मोइन अली
विश्व के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ियों में से एक मोइन अली को भी इंग्लैंड की कप्तानी का दावेदार माना जाता है। अगर टीम मैनेजमेंट जोस बटलर पर कप्तानी का दबाव नहीं बनाना चाहता और साथ ही में बेन स्टोक्स के वर्क लोड को संभालने की बात आती है तो टीम मैनेजमेंट मोइन अली का रुख कर सकते हैं।
ऑलराउंडर ने अपने देश के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की है। अली शांत स्वभाव के खिलाड़ी माने जाते हैं, जो की टीम का नेतृत्व करने के लिए जरूरी क्वालिटी है। साथ ही वे अगले साल 2023 के विश्वकप में टीम का नेतृत्व करने के लिए एक अच्छा विकल्प होगा, उन्हें इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का अच्छा विकल्प माना जा सकता है।