WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई 3 घातक ऑलराउंडर्स की एंट्री, एक टेस्ट में टी20 की स्पीड से करता है बैटिंग

Published - 26 Apr 2023, 10:36 AM

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई 3 घातक ऑलराउंडर्स की एंट्री, एक टेस्ट में टी20 की स्पीड से करता...

WTC Final 2023: टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी. मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. आईसीसी ने इस मैच के लिए 12 जून का दिन रिसर्व-डे के तौर रखा है. वहीं 25 अप्रैल को बीसीसीआई ने भी WTC के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

भारतीय टीम में कुल 3 ऑलराउंडर को शामिल किया गया है जिसमें एक ऑलराउडर काफी खतरनाक हैं और अपनी बल्लेबाज़ी से हारी हुई बाज़ी जीताने में माहिर है. ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी के अलावा अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है और पल भर में मैच का रुख बदल देता है. आइए देखते हैं कौन हैं वो तीन शानदार ऑलराउंडर, जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.

अक्षर पटेल (Axar Patel)

अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके अक्षर पटेल को भी WTC फाइनल (WTC Final) के लिए चूना गया है. अक्षर लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं और इसलिए सिलेक्टर्स ने उनपर एक बार फिर से भरोसा जताया है. अक्षर पटेल फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. अक्षर पटेल टी-20 में लंबे-लंबे गगनचुंबी छक्के लगाने में माहिर है इस लिहाज़ से वह अपनी बल्लेबाज़ी से भी मैच जिता सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेलते हुए अपने बल्ले से 513रन बनाए हैं जबकि 50 विकेट को भी अपने नाम किया है.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को WTC स्क्वाड में शामिल किया गया है. जडेजा ने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा जडेजा अपने शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को WTC में देखने को मिल सकता है. जडेजा ने भारत के लिए कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2658 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने कुल 264 विकेट को अपने नाम किया है.

आर अश्विन (R Ashwin)

36 साल के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार आर अश्विन को भी बीसीसीआई ने WTC के फाइनल (WTC Final) स्क्वाड का हिस्सा बानाया है. उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आर अश्विन की गेंदबाज़ी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज़ पानी भरते नज़र आते हैं. अश्विन अपनी गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी से भी अहम रोल अदा कर सकते हैं. उन्होंने भारते के लिए कुल 92 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 3129 रन बनाए हैं और साथ ही साथ 474 विकेट को अपने नाम कर चुके हैं. भारत की निगाहें अश्विन पर टिकेंगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता सचिन से भी 10 कदम आगे निकले अर्जुन तेंदुलकर, घातक बाउंसर पर जड़ा मुंहतोड़ छक्का, तो हार्दिक के चेहरे पर पसरा मातम

Tagged:

team india bcci india cricket team ravindra jadeja WTC Final 2023 r ashwin axar patel ICC WTC Final