SRH की फ्रेंचाइजी में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, काव्या मारन ने अपनी टीम में दिया मौका

Published - 05 Aug 2025, 12:08 PM | Updated - 05 Aug 2025, 12:20 PM

Entry Of 2 Pakistani Players In SRH Franchise Kavya Maran Gave Chance In Her Team 1

SRH: आईपीएल 2025 में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत की थीपहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सीजन की शुरुआत हुई थी। लेकिन इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी। आलम ये रहा कि एसआरएच को प्ले-ऑफ में भी स्थान नहीं मिला था। ऑरेंज आर्मी के लिए सीजन काफी निराशाजनक रहा था।

लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी फ्रैंचाइजी में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री करा दी है। काव्या मारन की टीम में दो दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हुए हैं। दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों के स्थान पर उन्हें टीम में एंट्री दी गई है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंमेंट भी हो चुकी है। कौन हैं ये खिलाड़ी जानिए...?

ये भी पढ़ें- SRH ने बदला अपना कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस इंग्लिश बैटर को काव्या मारन ने सौंपी कमान

SRH फ्रैंचाइजी में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी की एंट्री

काव्या मारन की टीम में एक नहीं दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्थान मिला है। लेकिन यहां पर हम आईपीएल में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि यहां पर हम द हंड्रेड की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की बात कर रहे हैं।

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स भी सन ग्रुप की टीम है। सन ग्रुप काव्या मारन की कंपनी है, इसी ग्रुप की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी है। अब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 39 की उम्र में SRH से खेले दिग्गज का हुआ कमबैक, 13 साल बाद इस टीम के खिलाफ मिला खेलने का मौका

ये दो पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे SRH फ्रैंचाइजी का हिस्सा

Entry Of 2 Pakistani Players In SRH Franchise Kavya Maran Gave Chance In Her Team

फ्रैंचाइजी की ओर से साफ तौर पर जानकारी दे दी गई है कि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने पहले दो मैचों के लिए मिचेल सेंटनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम को साइन किया है। इसी के साथ ही पूरे सीजन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टीम में स्थान मिला है। वो बेन ड्वारशुइस की जगह टीम में शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को आमिर और इमाद 2025 सीज़न के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

5 अगस्त से हो रही द हंड्रेड की शुरुआत

हंड्रेड टूर्नामेंट का पांचवां सीजन 5 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीमें मैदान में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के मुकाबले से होगी, जोकि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं, 31 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका

ये भी पढ़ें- SRH के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी बदला अपना कप्तान, अक्षर पटेल को छोड़ PSL में खेलने वाले इस बैटर को सौंपी गई कमान

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर