VIDEO: 3 साल तक अफ्रीकी महिलाओं ने छुपा कर रखा दर्द, फाइनल में एंट्री होने पर फूट-फूट कर रोई पूरी टीम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: 3 साल तक अफ्रीकी महिलाओं ने छुपा कर रखा दर्द, फाइनल में एंट्री होने पर फूट-फूट कर रोई पूरी टीम

ENGW vs RSAW: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का रोमांच अपने अतिंम चरण में प्रवेश कर चुका है। इस टूर्नाेमेंट की खिताबी जंग का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स के कैप टाउन में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले बीते शुक्रवार 24 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इग्लैंड की टीम को मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका (ENGW vs RSAW) ने 6 रनों से करारी हार थमाई।

इस जीत के साथ ही प्रोटियाज की टीम खिताबी जीत से केवल एक कदम दूर रह गई है। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें 2020 की हार की यादे साझा और 2023 के विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने की एक झलक को शेयर किया गया। यह पल अफ्रीकी टीम के लिए काफी भावुक कर देने वाला प्रतीत हो रहा है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

आईसीसी ने किया वीडियो शेयर

England Women vs South Africa Women semifinal match live update 24th feb 2023 ENG W vs SA W Live Score Newlands Cape Town - ENG vs SA Womens T20 WC Semifinal Highlights :

इग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENGW vs RSAW) के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में प्रोटियाज की धाकड़ टीम ने इंग्लिश टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसे फैंस अब खूब पसंद कर रहे है। दरअसल, वायरल वीडियो में अफ्रीकी टीम के 2020 के हार जख्मों का दिखाया गया है।

साथ ही भावुक होते पलो का याद भी किया गया है। जहां पूरी टीम 2020 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोते हुए नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ मेंजबान टीम ने इग्लैंड को 2023 के सेमीफाइन में मात दे दी है। इसके बाद सभी अफ्रीकी खिलाड़ी रोमांचक अंदाज में जीत का जश्न मनाने में डूबते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो 2020 की निराश को खुशी में तब्दील करने के लिए अफ्रीका टीम के लिए काफी है। जिसका अंदाजा आप इस वीडियों को देख कर लगा सकते है। वहीं आईसीसी ने वीडियों के कैप्शन में लिखा कि, "2020 में निराशा से लेकर 2023 में उत्साह तक।"

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीके बीच होगी खिताबी जंग

ENG Women vs SA Women: इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची, अब ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत

प्रोटियाज की टीम को घरेलू मैदान होने का फायदा मिलने वाला है। वह कैपटाउन की पिच पर कई मुकाबले खेल चुकी है और जीत भी चुकी है। हालांकि, कंगारूओं को हल्के में लेने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कि महिला टीम ने विमैन इन ब्लू को तगड़ी शिकस्त दी थी। गौरतलब  हैा कि यह मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाने वाला है।

South Africa Womens Team ICC Womens T20 World Cup 2023