VIDEO: अपनी ही टीम को पाकिस्तान की विकेटकीपर ने वर्ल्ड कप से करवाया बाहर, फ्री के रन देकर इंग्लैंड का कटाया सेमीफाइनल का टिकट

Published - 22 Feb 2023, 07:15 AM

VIDEO: अपनी ही टीम को पाकिस्तान की विकेटकीपर ने वर्ल्ड कप से करवाया बाहर, फ्री के रन देकर इंग्लैंड क...

ENGW vs PAKW: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का रोमांच अपने अंतिम चरम पर पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के दोनों ही ग्रुप की सेमीफाइनल टीम तय हो चुकी है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार यानी 21 मार्च को इग्लैंड और पाकिस्तान (ENGW vs PAKW) के बीच विश्व कप का 19वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की महिला टीम को एकतरफा मुकाबले में करारी पटखनी दी।

मैच में गेंदबाजों ने तो जमकर रन लुटाए ही वहीं विकेटकीपर ने भी रन लुटाने में कोई कसर नही छोड़ी। सिदरा नवाज की खराब कीपिंग को देखकर बीच मैदान में कप्तान मिस्बाह मारूफ भी हक्की-बक्की रह गई। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।

सिदरा नवाज से हुई चूक ने पाकिस्तान टीम के सपनों पर फेरा पानी

No description available.

इस मैच में पाक टीम (ENGW vs PAKW) के गेंदबाजों ने और फील्डर्स ने अपनी खराब फील्डिंग से रन लुटाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी। इसी बीच पाक टीम की विकेटकीपर सिदरा नवाज ने बीच मैदान पर खराब कीपिंग का मुजायरा पेश किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाक टीम की तेज गेंदबाज फातिमा पारी का 15वां ओवर लेकर आईं। इस दौरान क्रीज पर मौजूद जॉन्स ने अतरंगी स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए उनके ओवर की पांचवीं गेंद को विकेट के पीछे दे मारा।

वहीं दोनों खिलाड़ी भाग कर दो रन पूरा करती हैं। लेकिन, इसके बाद गेंद जैसे ही सिदरा नवाज के हाथ में फील्डर थमाती है। वह भूल गई की जमीन पर उनके विकेटकीपिंग ग्लव्स पड़े हैं और वह गेंद को छोड़ देती है और गेंद ग्लव्स पर जा लगी। इसके बाद मैदान में मौजूद अंपायर के द्वारा पैनाल्टी के रूप में इग्लैंड टीम के स्कोर में 5 रनों का इजाफा कर दिया गया।

इग्लैंड ने थमाई 114 रनों की शर्मनाक हार

LIVE Score, ENGW vs PAKW, T20 World Cup 2023

ग्रुप ए में मंगलावार को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENGW vs PAKW) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाक टीम के गेंदबाजो की जमकर धुनाई की। इस टीम का एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं बचा जिसकी नतालिया साइवर और डी वाइट ने सुताई नहीं की। इस दौरान दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा।

दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक ठोक कर पाक टीम के क्वालीफाई करने के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। पाक टीम का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए और महज 99 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। इग्लैंड ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 114 रनों की कभी ना भूले जाने वाली हार थमाई।

Tagged:

Nat Sciver-Brunt ICC Womens T20 World Cup 2023 england women cricket team