IND vs ENG: जो रूट को ऐसा करना पड़ा भारी, खिलाफत में पूरे इंग्लैंड ने खोला मोर्चा, मीडिया ने भी उगला जमकर जहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
english-media-wrote-negative-article-after-joe-root-was-out-by-playing-a-bad-shot-in-the-ind-eng-3rd-match

Joe Root: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक 4 बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेल चुके हैं और चार शतक भी लगा चुके हैं. इंग्लैंड की पहली पारी पारी में अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और एक खराब शॉट मारकर आउट हो गए, जिसके बाद अंग्रेज़ी मीडिया ने रूट के खिलाफ ज़हर उगल दिया.

Joe Root का खराब शॉट बना उनके लिए सिरदर्द

publive-image

दरअसल मैच के तीसरे दिन जो रूट और बेन डकेट क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, इस दौरान जो रूट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट खेलकर स्लिप की दिशा में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे और पवेलियन की ओर चलते बने, उन्होंने गलत समय पर गलत शॉट का चयन किया, जिसकी कीमत उन्हें अपनी विकेट गंवा कर चुकांनी पड़ी. अब अंग्रेज़ी मीडिया ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोई उनके शॉट को अब तक का सबसे खराब शॉट बता रहा है तो कई बदसूरत शॉट भी कह रहा है.

जो रूट के खिलाफ अंग्रेज़ी मीडिया ने उगला ज़हर!

publive-image

इस मैच में जो रूट ने (Joe Root) पहली पारी में 31 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने इस दौरान 2 चौका अपने नाम किया है, जिसके बाद अंग्रेज़ी की जानी मानी मीडिया ने उनके बारे में नकारात्मक विचार लिखा. टेलीग्राफ ने लिखा, 'इंग्लिश इतिहास का सबसे बेवकुफी भरा शॉट.' बीबीसी ने लिखा, 'बदसूरत अनावश्यक' वहीं द क्रिकेटर ने लिखा कि, 'इस रूट का ये शॉट इस बात की पुष्टि करता है कि जिस चीज़ ने उन्हें महान खिलाड़ी बनाया वे इस शॉट से अलग हो गए.'

सीरीज़ में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं रूट

publive-image

अब तक इस सीरीज़ में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें जो रूट का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. जो रूट एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं, इसके अलावा शतक तो दूर वे अब तक इस सीरीज़ में एक अर्धशतक भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं. उन्होंने पहले मैच में 29 और 2 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 5 और 16 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: पहले रोहित ने टीम इंडिया से निकाला, अब रणजी मैचों से भी हुआ बाहर, 24 साल की उम्र में संन्यास लेगा भारत का शोएब अख्तर

ये भी पढ़ें: यशस्वी के तूफान के आगे बेबस इंग्लैंड, भारत ने जमकर बजाया बैजबॉल का बैंड, तीसरे दिन टीम इंडिया के कब्जे में मैच

joe root team india jasprit bumrah Ind vs Eng