इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी की बेटी का अचानक हुआ निधन, हैरान कर देने वाली मौत की वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Matt Dun Daughter Passes Away: इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी की बेटी का अचानक हुआ निधन

आमतौर पर क्रिकेट खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत कम ही सुर्खियां बिखेरते हैं. इसी बीच क्रिकेट जगत से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल इंग्लैंड के दांए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मैट डन की बेटी फ्लोरा (Matt Dun Daughter Passes Away) का निधन हो गया है. क्रिकेट जगत में ये खबर शोक की वजह बनी हुई है. दरअसल इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है और अपनी बेटी की मौत की असली वजह बताई है.

मिर्गी की वजह से हुई मौत

गौरतलब है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट डन का शुमार घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज़ो में होता है. हलांकि उन्होंने अब तक इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए अपना पर्दापण नही किया है. लेकिन वह जल्द ही इंग्लैंड की ओर से अपना योगदान देते हुए नज़र आ सकते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी मिर्गी की बिमारी से (Matt Dun Daughter Passes Away) इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई है. मैट और उनकी पत्नि ने  इंस्टाग्राम पर लिखा.

हमेशा तुम पर गर्व रहेगा

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट डन और उनकी पत्नी ने भावुक हो कर इमोशनल नोट्स को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने लिखा.

“हमारी बेटी ने खूबसूरत पंख प्राप्त किए और मिर्गी के काऱण उसने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दुख की घड़ी में शब्दो का खोज पाना मुश्किल है. तुम हमें बहुत प्यार करती थी और तुमने इतने सारे हमारे जीवन पर छाप छोड़ें हैं वह देखने लायक है, (Matt Dun Daughter Passes Away) तुमने जिस भी कमरे में प्रवेश किया, उसे रौशन कर दिया, हमें तुम पर सदा गर्व रहेगा”

वहीं मैट ने अपने अकाउंट पर भी लिखा, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी, वहीं सरे के क्रिकेट डायरेक्टर ने अपने बयान में कहा कि, फ्लोंरंस के देहांत के बारे में सुनकर हम सभी पूरी तरह से टूट गए हैं हमारी शुभकामनाएं पूरे डन परिवार के साथ हैं. हम जो मद्द कर सकते हैं वह मैट डन और जेसिका को मुहय्या कराएगें.

साल 2010 में किया डेब्यू

publive-image

गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज मैट डन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू नही कर पाए हैं. वहीं वह घरेलू क्रिकेट में इंग्लिश अंडर-19 और इंग्लैंड लॉयंस की ओर से अपना योगदान दे चुके हैं. साल 2010 में अपने क्रिकेट करियर का अगाज़ करने वाले मैट डन ने अब-तक 43 मैच में 36.21 एक की औसत के साथ 117 विकेट चटकाए हैं. फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट जगत के सितारे मैट डन को अपनी संवेदनाए अर्पित कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: “सूर्या को खिलाना मेरी मजबूरी…”, खराब फॉर्म के बावजूद वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा के बयान ने मचाई सनसनी

cricket