6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड के बल्लेबाज का तूफान, ODI मैच में 151 गेंद पर जड़ डाले ताबड़तोड़ 224 रन

Published - 14 Dec 2024, 11:00 AM

James Bracey - English

सचिन तेंदुलकर ने जब वनडे में दोहरा शतक जड़ा था तो अंदाजा नहीं था कि एकदिवसीय में दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लाइन लग जाएगी। भारत के ही वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन, शुभमन गिल ने ये कारनामा कर दिखाया, इन सबसे ऊपर नाम रोहित शर्मा का है जिन्होंने 3 दोहरे शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 300 गेंदों के खेल में अपना दोहरा शतक जड़ना वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। इसी कड़ी में अब एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है, जिसने सिर्फ 151 गेंदों में 224 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

151 गेंदों में जड़ा 224 रन

बात इंग्लैंड के जेम्स ब्रेसी (James Bracey) की हो रही है, इंग्लिश क्रिकेट द्वारा आयोजित किए गए वनडे कप में ग्लॉस्टरशायर और सॉम्रसेट के बीच हुआ था। 13 अगस्त 2023 को होने वाले इस मैच में ग्लॉस्टरशायर की ओर से खेलने वाले जेम्स ने 151 गेंदों में 224 रन की पारी खेली थी।

उनकी टीम ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी कर 3 विकेट के नुकसान पर 454 रन बनाए थे। ओपनर के तौर पर आए जेम्स नॉट आउट रहे। उनकी पारी में 30 चौके और 5 छक्के शामिल थे। जेम्स की इस पारी ने उन्हें उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर दिया जिन्होंने 50 ओवर के खेल में दोहरा शतक जड़ा है। उनके अलावा क्रिस डेन्ट और ओलिवर प्राइस ने क्रमश:65 और 77 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया में जगह पाने के लिए इस खिलाड़ी अपने देश से की गद्दारी, भारत आने के लिए छोड़ी कप्तानी, फिर भी नहीं मिला भाव

सोमरसेट ने टेक दिए थे घुटने

454 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉम्रसेट बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। पूरी टीम ने संयुक्त रूप से सिर्फ 256 रन ही बनाए थे। जिसमें एंड्रू उमीड ने 46 गेंदों में 55 रन की सर्वाधिक रनों की पारी खेली। उनके अलावा जॉर्ज बार्लेट(23), जेम्स रियू(43) और कर्टिस कैम्फर(32) को शुरुआत तो मिली लेकिन वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।

लिस्ट-ए में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी

बात की जाए लिस्ट-ए में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की तो नंबर-1 पर भारत के एन जगदीशन है। उन्होंने तमिलनाडु की ओर् से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी में 25 चौके और 15 छक्के शामिल थे। दूसरे नंबर पर एडी ब्राउन(268) है तो तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा(264) की विश्व विख्यात पारी है। फिर डार्सी शॉर्ट(257), शिखर धवन(248) और पृथ्वी शॉ(244) का नाम है।

यह भी पढ़ें - 6,6,6,6,4,4.... पृथ्वी शॉ के बल्ले ने मचाई तबाही, 53 गेंदों पर 220 रन बनाकर खेली ऐतिहासिक पारी

Tagged:

England Cricket Team cricket