भारतीयों को चिढ़ा रहा था अंग्रेज दर्शक, तो रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब कि सबकी हो गई बोलती बंद, VIDEO हुआ वायरल

Published - 08 Jun 2023, 03:06 PM

भारतीयों को चिढ़ा रहा था अंग्रेजी दर्शक, तो Rohit Sharma ने दिया ऐसा जवाब कि सबकी हो गई बोलती बंद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच पर अपनी निगाहें जमाए हुए हैं. वहीं स्टेडियम में दर्शक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक ऑस्ट्रेलियाई दर्शक को मुंह चिढ़ाते हुए नज़र आए. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

भारतीयों को चिढ़ा रहा था अंग्रेज़ दर्शक

Rohit Sharma

गौरलतब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दोनों देश के दर्शक स्टेडियम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान एक अंग्रेज़ दर्शक, भारतीय फैंस को चिढ़ा रहा था जिसका जवाब रोहित शर्मा ने अपने अंदाज़ में दिया. दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंग्रेज़ी दर्शक स्टेडियम में बैठ कर भारतीय फैंस को इशारे कर रहा था. वहीं इस दौरान फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने इस अग्रेंज़ दर्शक को जीभ निकाल कर करारा जवाब दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का शतक

Ind vs Aus
बहरहाल इस मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को एक मज़बूत स्थिती में खड़ा कर कर दिया. ट्रेविस हेड ने 1 छक्का और 25 चौके की मदद से 174 गेंद में 163 रन की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ ने भी 268 गेंद में 121 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 19 चौके शामिल हैं. बहरहाल रोहित शर्मा की वायरल हो रही वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनका ये वीडियो चर्चा का विषय बन चुका है.

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की शानदार वापसी

Ind vs Aus
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. हालांकि दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया और खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह लौटाई. तेज़ गेंदबाज़ों के बेहतरीन लय के दम पर टीम इंडिया की शानदार वापसी हो चुकी है. दूसरे दिन भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

Rohit Sharma WTC Final