मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले 37 वर्षीय दिग्गज ने लिया संन्यास, तो बोर्ड ने 8 सालों के बाद इस स्टार ऑलराउंडर को दिया वापसी का मौका

Published - 21 Jul 2025, 02:16 PM

Manchester Test 8

Manchester Test: इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज अपने चौथे पड़ाव पर पहुंच चुकी है, जहां दोनों टीमें मैनचेस्टर में एक-दूसरे का आमना-सामना करेगी। 23 जुलाई से खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मेजबान और मेहमान टीम के लिए बेहद अहम है। यदि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम यह भिड़ंत अपने नाम कर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

जबकि शुभमन गिल एंड कंपनी का लक्ष्य 2-2 बराबरी हासिल करने का होगा। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले क्रिकेट बोर्ड ने आठ सालों के बाद अपने स्टार ऑलराउंडर की टीम में वापसी करवाई है। इस बीच 37 वर्षीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है।

Manchester Test के लिए स्टार ऑलराउंडर की टीम में हुई एंट्री

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट के चौथे मुकाबले के लिए जमकर मेहनत-मशक्कत कर रही है। लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना बेहद जरूरी हो गया है। यदि भारतीय खिलाड़ी मेजबान टीम को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में शिकस्त देने में नाकाम रहते हैं तो उनके सीरीज अपने नाम करने का सपना टूट जाएगा।

इसलिए पिछले कुछ दिनों में मेहमान टीम को खूब अभ्यास करते हुए देखा गया है। हालांकि, इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आठ साल बाद अपने स्टार ऑलराउंडर को वापस लाकर बड़ा दांव खेला है।

आठ साल बाद टीम में मिला मौका

दरअसल, इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में लियाम डॉसन को मौका दिया है। लगभग आठ सालों के बाद वह टीम में जगह बनने में सफल रहे हैं। शोएब बशीर के इंजरी की वजह से बाहर हो जाने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने साल 2016 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था।

इसके बाद उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला, जिसकी छह पारियों में उनके बल्ले से महज 84 रन निकले। जबकि गेंदबाजी करते हुए वह सात रन ही बना पाए। ऐसे में अब अगर लियम डोसन को चौथे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है तो वह प्रभावशाली प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

Manchester Test से पहले 37 वर्षीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

बात की जाए संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय खिलाड़ी की तो ये और कोई नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज और मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के आगाज से पहले उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बताया था।

23 जुलाई को जैमिका में वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। उन्होंने 56 टी20 मैच में चार अर्धशतक की मदद से 1034 रन बनाए हैं। जबकि 56 वनडे मैच में उनके नाम 1986 रन दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में छह बार सौ रन का आंकड़ा पार करने वाले इस खिलाड़ी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है।

  • भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड की नजरें सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त पर होंगी, जबकि टीम इंडिया 2-2 से बराबरी की कोशिश में होगी।
  • इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आठ साल बाद स्टार ऑलराउंडर लियाम डॉसन को टेस्ट टीम में शामिल किया है, जिन्हें शोएब बशीर की इंजरी के बाद स्क्वॉड में जगह दी गई है।
  • लियाम डॉसन ने साल 2016 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं; मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें अंतिम 11 में मौका मिल सकता है।
  • इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, क्योंकि अगर वे मैनचेस्टर टेस्ट हारते हैं, तो सीरीज पर उनकी पकड़ पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
  • वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, वे 23 जुलाई को जमैका में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के अंतिम 2 टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऐलान, 17 सदस्यीय दल में CSK के 2, तो MI से 1 खिलाड़ी का नाम

Tagged:

shubman gill Andre Russell Ind vs Eng England Cricket Team ben stokes England vs India Manchester Test Liam Dawson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर