एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, स्टोक्स(कप्तान), ब्रूक, रूट, पोप, आर्चर.....
Published - 23 Nov 2025, 04:05 PM | Updated - 23 Nov 2025, 04:16 PM
Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मुकाबले पर्थ के मैदान पर खेला गया और इस मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार का सामना इंग्लैंड (England) की टीम को करना पड़ा है। अब दूसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है।
ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड (England) की टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
दूसरे एशेज टेस्ट के लिए England की टीम का हुआ ऐलान
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) की टीम के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं और पहले टेस्ट मैच में भी काफी ज्यादा रोमांच दोनों टीमों की ओर से देखने मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल की और अब इंग्लैंड की टीम को काफी ज्यादा सुधार की जरूरत है। यही वजह है कि दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
बेन स्टोक्स के कंधों पर होगी टीम की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) की टीम के बीच दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में अगर इंग्लैंड की टीम की कप्तानी की बात की जाए तो बेन स्टोक्स इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे उनकी कप्तानी में टीम भले ही पहले मुकाबले में हार गई है लेकिन इंग्लैंड ने उनकी कप्तानी में बैजबॉल शैली को अपनाया है और कई अहम टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें : एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम आई सामने, स्मिथ(कप्तान), हेड, स्टार्क, ग्रीन, कैरी.....
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England) की टीम की बात की जाए तो टीम में खराब फॉर्म के बावजूद जैक क्रॉली को बरकरार रखा गया है। क्रॉली पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
मध्यक्रम में पोप- ब्रुक संभालेंगे जिम्मेदारी
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो टीम में बेन डकेट पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में हैरी ब्रुक, जो रूट, कप्तान बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, विल जैक्स, क्रॉली को प्लेइंग इलेवन से जरूर ड्रॉप किया जा सकते लेकिन वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
अब अगर इंग्लैंड की टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में गस एटकिंसन, शोयब बशीर,
जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, मार्क वुड खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की थी, हालांकि दूसरी पारी में दोनों खिलाड़ी उतना खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे यही वजह रही कि इंग्लैंड की टीम के पास एक अच्छा स्कोर था उसके बावजूद भी टीम इस स्कोर का बचाव नहीं कर सकी थी।
दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जोश टंग, शोयब बशीर,विल जैक्स, जेकब बेथल।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6..... टेस्ट मैच की एक पारी में 1059 रन बना गए कंगारू खिलाड़ी, एक बल्लेबाज ने तो खेल डाली 429 रन की पारी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।