IND VS ENG: एजबेस्टन में तोड़ा अंग्रेज़ो का घमंड, शुभमन की इस चाल से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
वहीं अब जब एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया तो इस बार टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की चाल से इंग्लैंड को उनके क्रिकेटिंग इतिहास में पहली बार इस मैदान पर 336 रनों से शिकस्त प्रदान की.
336 रनों से टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया के रचा इतिहास
एजबेस्टन के मैदान पर 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर मुकाबले में 336 रनों से जीत अर्जित की. इस जीत के साथ अब टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 के स्कोरलाइन पर लेवल कर दिया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़े: IPL 2026 से पहले नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, 38 वर्षीय खिलाड़ी की कराई मुंबई इंडियंस में री-एंट्री
शुभमन की चाल से टीम इंडिया ने एजबेस्टन में रचा इतिहास
टीम इंडिया (Team India) बीते 70 वर्षों से इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है लेकिन इस टेस्ट मैच के पहले तक टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामने एजबेस्टन के मैदान पर एक भी जीत अर्जित नहीं हुई थी लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी और उनके शानदार बल्लेबाजी की मदद से एजबेस्टन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंडिया (Team India) के आखिरकार 2025 के इंग्लैंड दौरे पर इस मैदान पर जीत अर्जित की है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुकाबले में न सिर्फ 400 से अधिक रन बनाए बल्कि कप्तानी करते हुए भी गेंदबाजों का सही तौर पर इस्तेमाल किया. जिस वजह से टीम इंडिया अपने क्रिकेटिंग इतिहास में एजबेस्टन के मैदान पर पहली जीत दर्ज कर पाने में सफल रही.