इतिहास के पन्नो से : जब इस भारतीय दिग्गज ने पकड़ी थी अंग्रेजो की चोरी, बदले में अंग्रोजो ने कुछ ऐसे लिया था अपमान का बदला

Published - 30 Mar 2018, 10:58 AM

खिलाड़ी

बॉल टेंपरिंग की एक घटना ने पूरे क्रिकेटजगत को झकझोर कर रख दिया है. पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर का करियर तबाह होने की कगार पर है. क्रिकेटप्रेमी दो धडों में बैट गए हैं. एक पक्ष के लोग स्मिथ और वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सुनाये फैसले से असहमत दिख रहे हैं. उनका मानना है कि सज़ा के फैसले में थोड़ी नरमी बरती जानी चाहिए थी वहीं दूसरा पक्ष क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में खड़ा है. इन लोगों का कहना है कि बिल्कुल ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए थी.


चर्चा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ऊपर हो रही है तो ऐसा भला कैसे हो सकता है कि इंग्लैंड की ओर से कोई प्रतिक्रया न आये. बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए जाने के बाद स्मिथ व वार्नर को जो सज़ा मिली है इससे सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. ऐसा कहना है इंग्लैंड के खिलाडियों का. ऐसी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है. ऐसा इसलिए क्योकि अभी हाल ही में एशेज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुंह की (4-0 से हार) खानी पड़ी थी.

आपको बता दें, इस मसले में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने कंगारू खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर हमले किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस तरह की टैंपरिंग पहले भी करते रहे हैं. लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी इस मामले में लगता है अपना ही इतिहास भूल गए हैं. इसके लिए हमें वक्त से थोड़ा पीछे जाना होगा.


दरअसल, भारत दौरे पर आई यही इंग्लिश टीम थी जिसे बिशन सिंह बेदी ने रेंज हाथों चोरी करते हुए पकड़ा था. जब इंग्लैंड के गेंदबाज जॉन लीवर गेंद पर वेसलीन लगाने पकडे गए थे. पकडे जाने से पहले तक यह गेंदबाज खूब घातक गेंदबाजी कर रहा था लेकिन जब पोल खुली तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उस वक़्त भारत के कप्तान बिशन सिंह बेदी ही थे जिन्होंने इस गेंदबाज का पर्दाफाश किया था.

हालांकि चोरी पकड़ने का खामियाजा बिशन सिंह बेदी को इंग्लैंड में भुगतना पड़ा था जब उन्हें काउंटी से आउट कर दिया गया था. बिशन सिंह बेदी की सच्ची बात पर उन्हें बाहर कर दिया गया था. जबकि बिशन सिंह बेदी काउंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने काउंटी में 102 मैचों में 394 विकेट लिए थे. इतने विकेट कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाया था.

Tagged:

स्टीव स्मिथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड क्रिकेट बॉल टेंपरिंग