टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, ब्रूक(कप्तान), साल्ट, डकेट, बटलर, आर्चर.....

Published - 13 Dec 2025, 03:31 PM | Updated - 13 Dec 2025, 03:34 PM

England

T20 विश्व कप 2026 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई है। साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में t20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम भी लगातार तैयारी कर रही है। इसी बीच इंग्लैंड (England) की टीम की 15 सदस्यीय टीम t20 विश्व कप के लिए सामने आ गई है।

इंग्लैंड की टी20 विश्व कप की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

T20 विश्व कप के लिए England की टीम का हुआ ऐलान

साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर इंग्लैंड (England) की टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम इस T20 विश्व कप में एक युवा कप्तान के साथ उतरती हुई नजर आएगी, और इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के कंधों पर रहेगी जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

हैरी ब्रुक करेंगे टीम की कप्तानी

T20 विश्व कप 2026 में अगर इंग्लैंड (England) की टीम की बात की जाए तो टीम की कप्तानी दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक के कंधों पर रहेगी। बटलर ने जब से इंग्लैंड की टीम की कप्तानी छोड़ी है उसके बाद ब्रुक ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं, और इंग्लैंड ने उन्हें ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें: साल 2026 के लिए भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित, यही 2 खिलाड़ी निभाएंगे अगले साल टीम इंडिया की जिम्मेदारी

साल्ट, डकेट जैसे खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

T20 विश्व कप के लिए अगर इंग्लैंड (England) की टीम की बात की जाए तो सलामी जोड़ी में बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट और दाएं हाथ के बल्लेबाज फिल साल्ट पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। तो वही नंबर तीन पर जोस बटलर को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा टीम में कप्तान हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जेकब बेथल, जेमी स्मिथ, विल जैक्स, सैम करन जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

इंग्लैंड की टीम की अगर t20 विश्व कप के लिए गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स, मार्क वुड, आदिल रशीद,जेमी ओवर्टन,लियम डावसन। इंग्लैंड (England) की टीम भारत की परिस्थितियों में t20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और जीत की प्रबल दावेदार भी बन सकती है, क्योंकि टीम के पास आक्रामक बल्लेबाज भी मौजूद हैं और आदिल रशीद जैसा स्पिनर भी है जो भारत की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

T20 विश्व कप 2026 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्य संभावित टीम का स्क्वाड

बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रुक (कप्तान) लियम लिविंगस्टन, जेकब बेथल, विल जैक्स, जेमी स्मिथ ज़ सैम करन, लियम डावसन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, ब्राइडन कार्स,

यह भी पढ़ें: 1 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय दल फाइनल, गिल(कप्तान), जायसवाल, अय्यर, रिंकू, पंत.....

Tagged:

England Cricket Team jos buttler jofra archer cricket news Philip Salt T20 WC
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

हैरी ब्रुक।

साल 2022।
GET IT ON Google Play