श्रीलंका के खिलाफ अचानक टेस्ट सीरीज का भी ऐलान, ये ऑल राउंडर बना कप्तान, 14 खिलाड़ियों को मिली जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अचानक टेस्ट सीरीज का भी ऐलान, ये ऑल राउंडर बना कप्तान, 14 खिलाड़ियों को मिली जगह

ENG vs SL: भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। 7 अगस्त को वनडे सीरीज के तीसरा मैच के साथ ही इसका समापन हो जाएगा। रविवार को कोलंबो में दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (ENG vs SL) का ऐलान हो गया है। टीम को तीन मैच की तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जिसके लिए विपक्षी टीम इंग्लैंड ने अपने 14 खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है। 33 वर्षीय खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है।

ENG vs SL: खूंखार ऑलराउंडर बना कप्तान

  • श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई।
  • लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई टीम की इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। 21 अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
  • वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 33 वर्षीय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है।

इंजर्ड होने की वजह से 2 खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

  • इसमें कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि, घातक खिलाड़ी जैक कॉली चोटिल होने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट के दौरान उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी।
  • मौजूद समय में जैक क्रोली शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। इस साल 8 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 504 रन जड़े हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वह कमाल के रहे हैं।
  • जैक्स क्रोली की जगह टीम में जोर्डन कॉक्स को शामिल किया गया है। उन्हें अभी तक इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उन्हें साल 2022 में पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में जगह दी गई थी।

ऐसा होगा ENG vs SL टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • नोटिनघमशायर के अनकैप्ड गेंदबाज पेनिंगटन द हंड्रेड में इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें ENG  vs SL  टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली। ओली स्टोन ने पेनिंगटन को रिप्लेस किया है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में 21 से 25 अगस्त तक खेला जाएगा।
  • 29 अगस्त से 2 सितंबर तक लंदन का लॉर्ड्स दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। तीसरा और आखिरी मैच 6 से 10 सितंबर मने द ओवल में होगा।

ENG vs SL: इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: “ये सब क्या देखना पड़ रहा है”, रोहित शर्मा को गेंदबाजी करता देख फैंस ने दिए अतरंगी रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच का हुआ ऐलान, गौतम गंभीर ने बताया नाम, बांग्लादेश टी20 सीरीज से संभलेगा कार्यभार

indian cricket team ben stokes IND vs SL Mark Wood