IND vs ENG: टॉस जीतकर बटलर ने चुनी गेंदबाजी, रोहित ने विराट को किया प्लेइंग-XI से बाहर, इन 2 भारतीयों को मिला डेब्यू
Published - 06 Feb 2025, 07:38 AM | Updated - 06 Feb 2025, 07:51 AM

Table of Contents
IND vs ENG: क्रिकेट प्रेमी 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद एकदिवसीय सीरीज के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में फैंस को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. फैंस का यह इतंजार कुछ ही देर में खत्म होने जा रहा है. क्योंकि, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर के मैदान पर दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) के लिए मैदान पर आ चुके हैं. रोहित शर्मा और जोस बटलर की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया तो इंग्लैंड के पक्ष में गिरा. कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही भारत की अंतिम ग्यारह में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं.
IND vs ENG:टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. भारतीय फैंस रोहित शर्मा एंड कंपनी को सपोर्ट करने के लिए भारी तादात में स्टेडियम पहुंचे हैं. मौसम भी काफी अच्छा दर्द हवाओं के साथ अच्छी धूप भी किसी है. ऐसे में फैंस को एक मजेदार मुकाबले देखने को मिल सकता है.
लंबे समय के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. फैंस जल्द ही इस मुकाबले का लुफ्त उठा सकते है. क्योंकि बता दें कि टॉस (Toss) कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं कुछ मिनटों के बाद दोनों टीमें 22 गज की पट्टी पर आमने-सानने होगी.
विराट कोहली हुए प्लेइंग-XI से ड्रॉप
नागपुर वनडे मैच में टॉस जीतकर बटलर ने बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चौंका दिया है. हैरानी वाली बात तो यह है कि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को नागपुर मे डेब्यू कैप सौंपी गई है. खबरें हैं कि विराट को घुटने में दिक्कत होने की वजह से इस मैच से बाहर होना पड़ा है.
1985 से इंग्लैंड ने भारत में नहीं जीती कोई वनडे सीरीज
भारत को भारत में हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि, यह बात सच है. आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते हैं. क्योंकि, इंग्लैंड के 39 साल हो चुके हैं, भारत में अभी तक कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है. बता दें कि इंग्लैंड को भारत में आखिरी बार साल 1985 में 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत मिली थी.
उसके बाद से दोनों टीमों के बीच 8 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. जिसमें भारत का ही दबदबा देखने को मिला है. 6 बार भारत को जीत मिली तो इंग्लैंड के खाते में जीत के नाम पर शून्य. हालांकि इंग्लैंड 2 सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही है. क्या इस बार इंग्लैंड की टीम जोस बटलर कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रच सकती है. यह देकना काफी दिलचसप होगा.
वनडे सीरीज में भारत का है दबदबा
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई वनडे सीरीज के बारे में बात करे तो दोनों टीमों के बीच 107 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 58 मैचों में जीत मिली तो 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैेड को सिर्फ 44 मुकाबलों में जीत मिली और 58 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में आंकड़े बता रहे हैं कि भारत का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है
भारत प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.