IND vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक समेत ये खूंखार खिलाड़ी बाहर, नई प्लेइंग-XI के साथ उतरे रोहित
Published - 29 Oct 2023, 08:12 AM

Table of Contents
IND vs ENG Toss: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बड़ा मुकाबला भारत और गत चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नवाबों के शहर लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा और जोस बटलर के बीत कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया अपने पाचों मुकाबले जीतकर विजयी रथ पर सवार है. जबकि इंग्लैंड लगातार मिली 3 हार के बाद पलटवार करना चाहेंगी. यह मैच थोड़ी देर में शुरु होने जा रहा है. क्योंकि टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में पधार चुके हैं. टॉस का सिक्का उछाल दिया गया है जो कि जोस बटलर के पक्ष में गिरा. इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
IND vs ENG: जोस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
विश्व कप 2023 से पहले भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को फाइनल खलेने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. भारत ने उम्मीदों के अनुकूल प्रदर्शन किया है. मगर इंग्लिश ने तो अपने खेल से फैंस की उम्मीदों का बंटाधार कर दिया. जहां भारत को अपने सभी पाचों मैचों में जीत मिली है. तो इंग्लैंड के लिए जीत के लाले पड़ गए हैं. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत ही नसीब हुई है. भारत इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है.
एक ऐसे मुकाबले में जो संभावित रूप से गत चैंपियन की उम्मीद की किरण भी खत्म कर सकता है. जी हां, इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरों वाला होगा. अगर इंग्लिश टीम इस मैच को हार जाती है तो उनका सेमीफाइनल से पहले बोरिया-बिस्तर बंधना तय है. उनका विश्व कप जीतने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाएगा. इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए इंग्लैंड को भारत को हराना होगा. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके अलावा बात करें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की तो हार्दिक पांड्या की वापसी नहीं हो सकी है. दोनों ही टीमें अपने पिछली मैच की अंतिम ग्यारह के साथ उतरी हैं.
क्या 20 साल बाद इंग्लैंड को हरा पाएगी टीम इंडिया?
भारत साल 2003 से विश्व कप में इंग्लैंड को नहीं हरा पाया है. क्या न्यूजीलैंड को हराने के बाद रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ भी यह करिश्मा कर पाएंगे. अगर इंग्लैंड की मौजूदा कंडीशन देखें तो भारती की टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आता है. मगर इंग्लैंड एक चैंपियन टीम है जो कभी फाइट बैक कर सकती है. इस लिए रोहित शर्मा एंड कपंनी को चौक्कना रहना होगा.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) ने 106 वनडे मैचों खेले हैं. जिसमें भारत ने 57 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 44 बार बाजी मारी है. वहीं अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 8 वर्ल्ड कप में दोमों टीमों का आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत ने तीन और इंग्लैंड 4 मैच जीते हैं. जबकि 1 मैच का बेनतीजा रहा.
दोनों टीमों की प्लेइग- XI कुछ इस प्रकार है
भारती की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
Tagged:
jos buttler hardik pandya IND vs ENG 2023 Rohit Sharma World Cup 2023 team india Ind vs Eng