भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में शुरू हो चुका है। 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के धर्मशाला में ये मैच खेला जा रहा है। इस श्रृंखला पर दूसरी जीत दर्ज करने का जहां इंग्लैंड के पास आखिरी मौका होगा। तो वहीं भारत 4-1 से जीत के साथ इस सीरीज को अपने नाम कर इसका अंत करना चाहेगी। फिलहाल टॉस प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs ENG: टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने चुनी बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इसकी मेजबानी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को मिली है। इसको जीतकर बेन स्टोक्स एंड कंपनी अपनी फजीहत करवाने से बचना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर, भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट मैच को अपने नाम कर सीरीज पर 4-1 से इसे खत्म करने की कोशिश करेगी। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के लिए सिक्का उछाला, और ये कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में गिरा।
टॉस जीतकर अंग्रेजी खिलाड़ी स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, वहीं हिटमैन को गेंदबाजी का न्योता दिया है। बात करें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की तो कप्तान हिटमैन सिर्फ एक बदलाव के साथ उतरे हैं। उन्होंने रजत पाटीदार को बाहर कर देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया है। जबकि इंग्लैंड ने भी सिर्फ एक ही चेंज किया है। उन्होंने ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है।
इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड।
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।