IND vs ENG: तीसरे वनडे में भी टॉस हारे रोहित शर्मा, बटलर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर
Published - 12 Feb 2025, 07:49 AM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में भारतीय टीम तीसरे वनडे में फिरंगियों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
क्या इंग्लिश कप्तान जोस बटलर टीम इंडिया के इस जीत के रथ को रोक पाएंगे? यह देखना काफी रोचक होगा. कुछ ही देर में यह मैच शुरू होने जा रहा है. फिलहाल ट्रॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर मैजूद है. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
IND vs ENG: जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी
इंग्लैंड का इस दौर पर भी भारत को भारत में हराने का सपना अधूरा ही रह गया. क्योंकि, इंग्लैंड को पिछले 40 सालों से वनडे सीरीज में जीत नहीं मिली है. 4 दशक का समय हो गया है. लेकिन, इंग्लैंड अभी भी भारत को भारत में वनडे सीरीज हराने का ख्वाब देख रही है. बता दें कि इंग्लैंड भारत को आखिरी बार 1984-85 में हराया था. उसके बाद से जीत नसीब नहीं हुई हैं.
वहीं इस सीरीज के पहले मैच में 7 और दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि पिछले दोनों मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन रिजल्ट सिर्फ हार के रूप में देखने को मिला. मगर तीसरे मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प साबित होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.
दोनों टीमों में देखने को मिले ये बड़े बदलाव
भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में दो बडे बदलाव किए हैं. रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि हमने कुछ बदलाव किए हैं. जडेजा, वरूण चक्रवर्ती और शमी को आराम दिया गया है. दुर्भाग्य से वरुण की पिंडली में दर्द है.इसलिए, वाशिंगटन, कुलदीप और अर्शदीप को टीम में शामिल किया गया है. जबकि इंग्लैंड की टीम में 1 बदलाव देखने को मिला है. जेमी ओवर्टन की जगह टॉम बैंटन की टीम में वापसी हुई हैं.
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार से है
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
Tagged:
Ind vs Eng jos buttler Rohit Sharma