ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से मेजबान टीम ने अपने नाम कर लिया है. तीसरा मैच अभी होना बाकी है. लेकिन, जो रूट की कप्तानी में अंग्रेजी टीम ने शानदार कमबैक किया है. पिछली कुछ सीरीज में शिकस्त झेलकर आ रही इंग्लिश टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. पिछले साल की चैंपियन रही न्यूजीलैंड की अपनी ही सरजमीं पर इंग्लैंड (ENG vs NZ) ने बुरी तरह रौंदा है. दूसरे टेस्ट मैं भी 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
बेयरस्टो और कप्तान स्टोक्स ने दिलाई इंग्लैंड को दूसरी जीत
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (ENG vs NZ) के लिए जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स ने तूफानी पारियां खेलते हुए इस मैच में अंग्रेजा टीम को जीत दिलाई है. न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 299 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर को हासिल करने के लिए मेजबान टीम के पास करीब 72 ओवर थे. लेकिन, अंग्रेजों ने मैच जल्दी खत्म करने की योजना बना ली थी.
शायद यही वजह है कि जॉनी बेयरेस्टो ने तूफानी शतक और कप्तान बेन स्टोक्स ने आतिशी अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 50 ओवर में ही जीत री दहलीज पर पहुंचा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. जॉनी बेयरेस्टो ने महज 77 गेंदों में शतक जड़ा और 92 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए.
बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक
इंग्लैंड (ENG vs NZ) के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले बेयरस्टो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 76 गेंदों में इंग्लिश टीम के लिए गिलबर्ट जेसोप ने 1902 में टेस्ट शतक बनाया था. पूरे 120 साल बाद इंग्लैंड की टीम के किसी बल्लेबाज ने 80 से कम गेंदों में टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है. वहीं बेन स्टोक्स नें 70 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन रन बनाए.
ऐसा रहा दूसरे टेस्ट मैच की चारों पारियों का लेखा-जोखा
बात करें तो इस पूरे मुकाबले की तो इंग्लैंड टीम (ENG vs NZ) के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. इस फैसले को बखूबी स्वीकार करते हुए मेहमान टीम ने शानदार शुरूआत की और पहली पारी में डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल के शतकों की बदौलत 553 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 539 रनों पर सिमट गई.
इस इनिंग में जो रूट और ओली पोप ने शतक भी जड़ा था. इस तरह पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को 14 रनों की मामूली सी बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में डैरिल मिचेल, विल यंग और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कीवी टीम ने 284 रन बनाए.
ऐसे में इंग्लैंड (ENG vs NZ) को 5वें दिन दो सत्र और पहले सत्र के कुछ ओवरों में 299 रन का लक्ष्य हासिल करना था. इस टारगेट के जवाब में उतरी मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. लेकिन, एलेक्स लीस ने जीत की नींव रख दी और आखिर में बेयरेस्टो और स्टोक्स ने कमान संभालते हुए दूसरे टेस्ट में अंग्रेजी टीम को जीत दिलाने में मदद की.