ENG vs NAM: 14वीं रैंकिंग की टीम के सामने अंग्रेजों के फूले हाथ-पांव, बारिश ने बचाई लाज, जैसे-तैसे इंग्लैंड ने जीता मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
England cricket team, Namibia cricket team, ENG vs NAM, t20 world cup 2024

ENG vs NAM: गत चैंपियन इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप 2024 के अंतिम ग्रुप बी मैच में नामीबिया को हरा दिया. बारिश से प्रभावित मैच तीन घंटे देर से शुरू हुआ और इंग्लैंड पर रनों की बौछार हो गई. बारिश के कारण पहले मैच 11-11 ओवर तक के लिए तय किया गया. लेकिन मैच फिर से बारिश हुई तो सिर्फ 10 ओवर का ही मैच किया जा सका. बारिश के बाद नामीबिया 10 ओवर में 127 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी. इंग्लैंड 41 रन से जीत गई इस जीत गई . ऐसे में लिए आपको इस मैच की पूरी जानकारी देते हैं?

ENG vs NAM मैच बारिश के कारण हुआ प्रभावित

  • एंटीगुआ में इंग्लैंड-नामीबिया(ENG vs NAM) मैच में बारिश ने बैटिंग मजबूत कर दी. इससे मौजूदा चैंपियन की टेंशन बढ़ गई. लेकिन, आख़िरकार 10.30 बजे शुरू होने वाला मैच 1.30 बजे शुरू हुआ.
  • 11-11 ओवर के इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोस बटलर (0) और फिल साल्ट (11) जल्द ही पवेलियन लौट गये.
  • इंग्लैंड ने 3 ओवर के पावरप्ले में 18 रन तक अपने दोनों ओपनर खो दिए. जॉनी बेयरस्टो की मदद के लिए हैरी ब्रूक खड़े हुए.
  • 18 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाने वाले बेयरस्टो 8वें ओवर में कैच आउट हो गए और ब्रूक के साथ उनकी 56 रन की साझेदारी खत्म हो गई.
  • जैसे ही यह ओवर शुरू हुआ, बारिश फिर से आ गई और इंग्लैंड का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन था. इस तरह मैच 10-10 ओवर का हो गया.

हैरी ब्रूक ने खली शानदार पारी

  • ब्रूक ने 9वें ओवर में 19 रन बनाकर टीम (ENG vs NAM) को शतक तक पहुंचाया.
  • मोईन अली (6 गेंद 16 रन) और ब्रूक ने 13 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए.
  • ब्रूक 20 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. लियाम लिविंगस्टोन 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर रन आउट हुए.
  • गेंदबाजी बात करें तो नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट रूबेन ट्रम्पेलमैन ने लिए.

नामीबिया की टीम 84 रन पर सिमटी

  • डीएलएस के मुताबिक, इंग्लैंड (ENG vs NAM) से मिले 127 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया को सलामी बल्लेबाज मिशेल वान लिंगेन और निकोलस डिवाइन ने अच्छी शुरुआत दी,
  • लेकिन वे वांछित रन रेट बरकरार नहीं रख सके. सातवें ओवर में डेविन (18) रिटायर होकर वापस लौटे.
  • जब नामीबिया को 24 गेंदों में 83 रनों की जरूरत थी, तब डेविड विसे आए. विसे ने 8वें ओवर में आदिल राशिद को धोते हुए 20 रन बटोरे.
  • नामीबिया को अभी भी 12 गेंदों पर 55 रन बनाने थे. लिंगेन 34 रन पर कैच आउट होकर वापस लौटे.
  • उन्होंने विस के साथ 18 गेंदों में 36 रन जोड़े. डीएलएस के मुताबिक नामीबिया 10 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन ही बना सका और इंग्लैंड ने 41 रन से मैच जीत लिया.

डेविड विसे का आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट

  • विसे 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट था.
  • इसलिए सभी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. नामीबिया के खिलाफ (ENG vs NAM) इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट दिया .

ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड ने सुपर 8 में जगह

  • गोरतलब हो कि इंग्लैंड सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है .
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैच में कंगारू टीम की जीत के साथ इंग्लैंड ने सुपरहिट में प्रवेश कर लिया है

ये भी पढ़ें :रोहित-विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेलेगा मैच

England Cricket Team Namibia Cricket team T20 World Cup 2024 ENG vs NAM