इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल मुकाबला, ICC ने वेन्यू का भी कर दिया ऐलान, जानिए कब-कहां होगा मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
England will host WTC final 2025 and 2027 know between which 2 teams the match will be held

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र का रोमांच जारी है। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जहां एक तरफ भारत बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज चल रही है, वहीं इसी बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी फाइनल मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आईसीसी ने WTC के अगले दो फाइनल मैचों के फाइनल वेन्यू की घोषणा कर दी है।

इस देश में खेला जाएगा WTC फाइनल

WTC

क्रिकेट प्रेमियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) बेहद ही खास होता है। इसमें उन्हें भरपूर रोमांच देखने को मिलता है। इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच इसके मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो फाइनल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 और 2027 की मेजबानी करेगा।

आईसीसी ने अपनी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोवाइडर के लिए प्रपोजल मांगते हुए कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में लंदन के लॉर्ड्स में होगा, जबकि 2027 का फाइनल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा। हालांकि, 2027 में फाइनल किस मैदान पर खेला जाएगा इसके बारे में कोई खबर नहीं है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पिछले दो WTC फाइनल की इंग्लैंड ने की है मेजबानी 

WTC

गौरतलब है कि इसको लेकर अभी तक आईसीसी ने कोई घोषणा नहीं की है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 और 2027 इंग्लैंड में ही होगा। लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसपर कई सवाल खड़े हो सकते हैं। क्योंकि पिछले दो चक्र के फाइनल मुकाबले भी इंग्लैंड में ही खेले गए थे। बता दें कि कुछ प्रशंसकों ने तो अभी से सवाल करना शुरू कर दिया कि हर बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को ही क्यों दी जाती है।

वहीं, इस फैसले से भारतीय फैंस भी कुछ खास खुश नहीं हैं। क्योंकि 2021 और 2023 फाइनल में टीम इंडिया रनर अप रही थी। पहले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी, जबकि दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

AUS vs WI indian cricket team ICC WTC Final Ind vs Eng