इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले नजर आने लगे हैं 3 बड़े बदलाव

Published - 03 Jul 2020, 12:33 PM

खिलाड़ी

विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझता हुआ नजर आ रहा है. जिसके कारण खेल जगत बहुत ज्यादा प्रभावित था. लंबे समय से इसी वजह से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा था. अब 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होने वाली हैं.

कोरोना वायरस के कारण वैसे तो कई बदलाव नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ बदलाव ऐसे हैं जो फ़िलहाल बहुत बड़े नजर आ रहे हैं. इन बदलाव के होने से स्वरुप में भी अंतर नजर आ रहा है. हालंकि इस वायरस से खिलाड़ियों के बचने के लिए इनका प्रयोग करना भी अहम था.

आज हम आपको उन 3 बड़े बदलाव के बारें में बताएँगे. जो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले ही नजर आ रही है. इन बदलावों को देखकर ही भविष्य में क्रिकेट में कुछ और बदलाव पर चर्चा चल रही है. जिसको लेकर हालाँकि अभी तक कुछ साफ़ नहीं कहा गया है.

1. गेंद पर लार का नहीं होगा इस्तेमाल

क्रिकेट में दुनिया में कोरोना वायरस के वजह से जो पहला बदलाव हुआ वो ये था की अब गेंदबाज गेंद को चमकने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जिससे हालाँकि टेस्ट क्रिकेट में टीमों के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है.

गेंद में जब लार का प्रयोग होता था तो गेंदबाजो को स्विंग कराने में बहुत मदद मिलती थी. जिससे वो बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान कर सकते थे. लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा. लार का इस्तेमाल नहीं होने से खेल और ज्यादा बल्लेबाजों के पक्ष में आ जायेगा.

ये बदलाव कितने दिनों तक क्रिकेट में नजर आता है. इसके बारें में तो फ़िलहाल बता पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. हालाँकि लार का विकल्प जल्द ही आईसीसी को देना होगा. जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को गेंद से संतुलित मदद ही मिले.

2. आपस में ही अभ्यास मैच खेलना

टेस्ट सीरीज होने से पहले मेहमान टीम अभ्यास मैच खेलने पर बहुत ज्यादा जोर देती है. अभ्यास मैच खेलने के कारन मेहमान टीम के खिलाड़ी परिस्थितियों से संतुलन बना लेते हैं. जिसके कारण मुख्य सीरीज होने पर उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले भी अभ्यास मैच खेला जा रहा है. लेकिन पहले के तरह विपक्षी टीम के जूनियर खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं. बल्कि अब टीमों को आपस में ही अभ्यास मैच खेलने का कहा गया है. जिससे टीमों को कोरोना वायरस का खतरा कम हो.

मौजूदा समय तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों अलग-अलग मैदान पर अभ्यास मैच खेलती हुई नजर आ रही हैं. हालाँकि दोनों ही टीमें आपस में मैच खेल रही है. जिसके कारण भी पहले की तरह मेहमान टीम को एक बहुत अच्छा अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल हो गया है.

3. बाउंड्री पर रखा हुआ है अब सेनेटाइजर

जो क्रिकेट आगे खेली जाने वाली है. वहां पर खिलाड़ियों को कुछ समय पर अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे. इसी के वजह से खिलाड़ियों को एक निश्चित समय अवधि पर जाकर अपने हाथों को सेनेटाइज करना चाहिए. जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंतजाम भी किया है.

फ़िलहाल दोनों टीमें अभ्यास मैच खेल रही है. उस दौरान नजर आ रहा है की बाउंड्री पर सेनेटाइजर लगे हुए हैं. जिसके लिए खिलाड़ियों को उसे छुना नहीं है. उसमें सेंसर भी लगा हुआ है. खिलाड़ी मौजूदा समय में इसके आदी नहीं है. लेकिन उसके बाद भी ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं.

इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट और टी20 की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए भी उन्होंने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान की टीम भी अब इंग्लैंड पहुँच चुकी है और आइसोलेशन में हैं.

Tagged:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस