England vs South Africa 3rd T20I Match Preview in Hindi: तीसरे T20 में भिड़ंत तय, सीरीज किसके नाम? पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 14 Sep 2025, 08:11 AM

England vs South Africa
England vs South Africa 3rd T20I 2025

England vs South Africa 3rd T20I, 2025 मैच डिटेल:

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 श्रृंखला का तीसरा मैच 14 सितंबर को Trent Bridge, Nottingham, England मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 07:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

England vs South Africa 3rd T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

इंग्लैंड टीम ने दूसरे T20 मुकाबले में श्रृंखला में वापसी करते हुए ना केवल 146 रन से बड़ी जीत हासिल की है बल्कि इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए T20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर 304 रन खड़ा किया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 158 रन पर ऑल आउट करके T20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत भी हासिल की है।

इस मैच में इंग्लैंड के तरफ से फिलिप साल्ट ने 60 गेंद में 141 रन की विस्फोटक पारी खेली है। जोस बटलर ने 30 गेंद में 83 रन ठोकर दूसरे छोर से उनका बखूबी साथ निभाया है। साउथ अफ्रीका के तरफ से एडेन मार्कराम और ब्योर्न फोर्टुइन अच्छा संघर्ष किया है।

दोनों टीम श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस तीसरे T20 मुकाबले में भी हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।

ENG vs SA हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच T20 फॉर्मेट में पिछले 11 मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैंहैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
इंग्लैंड ने जीते 6
साउथ अफ्रीका ने जीते 5
Tie0
NR0

जानिए तीसरे T20 में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

इस मैच में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैहै। तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 05-10 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 58% रहने के आसार हैं।

यह मैच Trent Bridge, Nottingham, England मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 163 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 रन है। स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को इस पिच से मदद मिलती है परन्तु मोसम को देखते हुए तेज गेंदबाज ही इस मैच में ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 54%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत46%
पहली पारी का औसत स्कोर 163
दूसरी पारी का औसत स्कोर 147
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 106
तेज गेंदबाजों ने लिए 53
स्पिनर्स ने लिए 53

दोनों टीमों की मजबूत बल्लेबाज यूनिट को देखते हुए इस मैच में भी एक हाई स्कोरिंग में मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ENG vs SA दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्से, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

ENG vs SA तीसरे T20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंग्लैंड: टीम: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ल्यूक वुड

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स

ENG vs SA मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंग्लैंड Pointsसाउथ अफ्रीका Points
फिलिप साल्ट200एडेन मार्कराम117
जोस बटलर189मार्को जेनसन59
जोफ्रा आर्चर119 ब्योर्न फोर्टुइन91
सैम कुरेन99डोनोवन फरेरा87

ENG vs SA Match Prediction:

इंग्लैंड टीम ने दूसरे T20 मुकाबले में 146 रन से बड़ी जीत दर्ज के अपनी काबिलियत एक बार फिर से साबित कर दी है। यह मैच भी एक बैटिंग ट्रैक पर खेला जाने वाला है। इस मैच में इंग्लैंड बड़ा टोटल खड़ा कर सकती है। जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। पिछले मैच में इन्होंने भी दो विकेट निकाले हैं।

इस तीसरे T20 मुकाबले में भी इंग्लैंड टीम विजेता रह सकती है। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी यूनिट में कप्तान एडेन मार्कराम को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज अभी तक छाप नहीं छोड़ पाया है। इस मैच में अफ्रीका को भी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन उम्मीद है।

इंग्लैंड के जीतने की संभावना: 60%

साउथ अफ्रीका के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

ENG vs SA England vs South Africa ENG vs SA 3rd T20I

फिलहाल किसी बड़ी चोट की जानकारी नहीं है,लेकिन अंतिम प्लेइंग 11 टॉस के समय ही कंफर्म होगी

दोनों टीमों ने अभी तक श्रृंखला में एक-एक मैच जीता है और बराबरी पर है।

फिलिप साल्ट इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इन्होंने 60 गेंद में 141 रन बनाए हैं।